इलेक्ट्रो होम्योपैथी हर्बल व साइड इफेक्ट रहित चिकित्सा प्रणाली : डा. सेखों

द्ध इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डाक्टर्स मेडिकल एसोसिएशन के चेयरमैन डा. जगतार सिंह सेखों के नेतृत्व में सम्मान समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:04 PM (IST)
इलेक्ट्रो होम्योपैथी हर्बल व साइड इफेक्ट
रहित चिकित्सा प्रणाली : डा. सेखों
इलेक्ट्रो होम्योपैथी हर्बल व साइड इफेक्ट रहित चिकित्सा प्रणाली : डा. सेखों

संवाद सहयोगी,मोगा

इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डाक्टर्स मेडिकल एसोसिएशन के चेयरमैन डा. जगतार सिंह सेखों के नेतृत्व में सम्मान समारोह करवाया गया। समागम को संबोधित करते डा. जगतार सिंह सेखों ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी एक हर्बल व साइड इफेक्ट रहित चिकित्सा प्रणाली है। इससे गंभीर रोग जैसे काला पीलिया, कैंसर, अधरंग, फाईबराइड, रसौली, डेंगू, दमा, चमड़ी रोग आदि का सफल इलाज किया जाता है। इस कारण ही बहुत सारे इलेक्ट्रो होम्योपैथी डाक्टर जो दूसरे सिस्टम में चले गए थे वह अपनी पैथी में वापस आ रहे हैं। इस मौके पर डा. गुरप्रीत सिंह, डा. जगजीत सिंह गिल, डा. कमलजीत कौर सेखों, डा. जसपाल सिंह विर्क, डा. जगमोहन सिंह धूड़कोट, डा. सुरजीत सिंह मीयांपुर, डा. संतोख सिंह, डा. निशान सिंह, डा. नवतेज सिंह, डा. गुरमेल सिंह, डा. स्वर्ण सिंह, डा. बलविदर सिंह, डा. जसविदर सिंह, डा. कुलविदर सिंह, डा. जसविदर सिंह, डा. दविदर सिंह, डा. गुरमेल सिंह, डा. सुखबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

प्रजापत नौजवान सभा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दी बधाई शहर में मंगलवार को प्रजापत नौजवान सभा की बैठक चौधरी खुशी राम, चेयरमैन अजीत वर्मा और अध्यक्ष महेन्द्रपाल के नेतृत्व में हुई। इस बैठक में समूह प्रजापत समाज की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी गई।

चेयरमैन अजीत वर्मा व मुख्य सलाहकार जय चंद और हंसराज ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएंगे। समूह प्रजापत समाज ने मुख्यमंत्री से अपील की कि पंजाब के समूह प्रजापत भाईचारे के विकास के लिए भी राज्य स्तरीय कोई नीति बनाई जाए, ताकि प्रजापत समाज आर्थिक व सामाजिक तौर पर मजबूत हो सकें। इस मौके पर विजय कुमार, बाबू राम, चमन लाल, शरण दास, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार, राजकुमार, वीरू ठेकेदार, नत्थू राम, ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी