एक पहल-एक कदम वेलफेयर सोसायटी ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

। न्यू टाउन में स्थित आर्य माडल स्कूल में रविवार को एक पहल- एक कदम वेलफेयर सोसायटी की ओर से सिविल अस्पताल के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:37 PM (IST)
एक पहल-एक कदम वेलफेयर सोसायटी ने  लगाया वैक्सीनेशन कैंप
एक पहल-एक कदम वेलफेयर सोसायटी ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

संवाद सहयोगी,मोगा:

न्यू टाउन में स्थित आर्य माडल स्कूल में रविवार को एक पहल- एक कदम वेलफेयर सोसायटी की ओर से सिविल अस्पताल के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

इस दौरान वरिष्ठ अकाली नेता बरजिदर सिंह बराड़, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन विनोद बंसल, भाजपा के जिला प्रधान विनय शर्मा, भाजपा लोकल बाडी सेल के जिला कनवीनर सोनी मंगला, भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रधान लीना गोयल विशेष तौर पर पहुंचीं। वैक्सीनेशन कैंप के दौरान 130 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। जिला भाजपा प्रधान विनय शर्मा व लोकल बाडी सेल के जिला कनवीनर सोनी मंगला ने कहा कि भारत की तरफ से विश्व में सबसे पहले वैक्सीनेशन तैयार करके इतिहास बनाया है। उन्होंने एक पहल-एक कदम वेलफेयर सोसायटी द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ी उम्मीद है इसलिए हम सभी को समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लगाए जा रहे इन कैंपों में पहुंचकर वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुर गोयल, दविदर बराड़, राहुल सूद, राजपाल ठाकुर, गगम नौहरिया, कोषाध्यक्ष अजय गर्ग, विमल जैन, राजपाल ठाकुर व यशपाल सैनी ने कैंप में टीकाकरण करवाने आए लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु हिदायतों का पालन करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क पहनकर रखें। इस दौरान राजिदर छाबड़ा, राकेश सितारा, दविदर बराड़, राहुल, अजय, विकास के अलावा अन्य उपस्थित थे। चेयरमैन बांसल ने शापकीपर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ की बैठक नगर सुधार ट्रस्ट मोगा के चेयरमैन विनोद बांसल ने मेन बाजार शापकीपर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की। इस मौके पर टिकू चौधरी सीनियर उपाध्यक्ष आढ़ती एसोसिएशन मोगा, युवा कांग्रेस मोगा के पूर्व अध्यक्ष रमन मक्कड़, राकेश सितारा उपस्थित थे।

चेयरमैन विनोद बांसल ने ट्रस्ट द्वारा चल रहे कार्यों व प्रोजेक्टों की जानकारी साझा की। विनोद बांसल ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण सूद, संजीव शर्मा आनंद स्टूडियो वाले, नरेन्द्र खेड़ा, पवन गोयल, सतीश शर्मा, चन्द्रभान भाटिया, समाज सेवी राकेश छाबड़ा, राजू, रिकू चोपड़ा, विकास कुमार विक्की, पंकज चोपड़ा, हरजीत सिंह खालसा ने चेयरमैन विनोद बांसल को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी