मैड़ी मेला 21 से, एक दिन से ज्यादा ठहरने वालों की होगी स्क्रीनिंग : डिसी

हिमाचल प्रदेश में मैड़ी (बाबा बड़भाग सिंह) मेला 21 से 31 मार्च तक मनाया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने कहा कि जिले से भारी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने के लिए जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 05:45 PM (IST)
मैड़ी मेला 21 से, एक दिन से ज्यादा ठहरने वालों की होगी स्क्रीनिंग : डिसी
मैड़ी मेला 21 से, एक दिन से ज्यादा ठहरने वालों की होगी स्क्रीनिंग : डिसी

संवाद सहयोगी, मोगा : हिमाचल प्रदेश में मैड़ी (बाबा बड़भाग सिंह) मेला 21 से 31 मार्च तक मनाया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने कहा कि जिले से भारी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने के लिए जाते हैं तथा इनमें बहुत जत्थे, संगत ग्रामीण क्षेत्रों में से बसों, ट्रकों, ट्रैक्टर-ट्रालियों में जाती है। उन्होंने कहा कि संगत को मेले के दौरान आवाजाही को सुचारू ढंग से चलता रखने व सुरक्षा के मद्देनजर भार लोडिग वाले वाहनों में ओवर लोडिग करके नहीं जाना चाहिए। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि ओवरलोड वाहनों में यात्रियों की आवाजाहीे के लिए पाबंदी जारी की गई है तथा ऐसा गैर कानूनी है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि आवाजाही नियमों का पूरी मुस्तैदी से पालन करें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान मेला क्षेत्र में एक दिन से ज्यादा दिनों तक ठहरने वाले यात्रियों की सेहत विभाग द्वारा स्क्रीनिग की जाएगी तथा कोविड के लक्षण पाए जाने पर उनका टेस्ट करके उनको आइसोलेट किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं को कोविड-19 की हिदायतों का पालन करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी