घर-घर दाखिला मुहिम के आदेश नहीं मंजूर : डीटीएफ

। एक तरफ पंजाब सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए स्कूल व अन्य संस्थान बंद करके मिनी लाकडाउन लगा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 03:25 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 03:25 PM (IST)
घर-घर दाखिला मुहिम के आदेश नहीं मंजूर : डीटीएफ
घर-घर दाखिला मुहिम के आदेश नहीं मंजूर : डीटीएफ

संवाद सहयोगी,मोगा

एक तरफ पंजाब सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए स्कूल व अन्य संस्थान बंद करके मिनी लाकडाउन लगा रही है, दूसरी तरफ शिक्षा सचिव अध्यापकों को घर-घर जाकर दाखिला मुहिम चलाने के आदेश जारी कर रहे हैं।

ये विचार डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब मोगा इकाई के जिलाध्यक्ष अमनदीप मटवानी व जिला सचिव जगवीरन कौर ने व्यक्त किए हैं। जारी बयान में इन्होंने कहा कि डीटीएफ शिक्षा सचिव के नादरशाही आदेशों को नामंजूर करती है। नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग समेत राज्य के सारे अधिकारियों ने खुद पब्लिक डीलिग बंद कर दी है, लेकिन अध्यापकों को जबरन घर भेजा जा रहा है। दाखिला मुहिम में काम करते हुए पंजाब के 30 से अधिक अध्यापक कोरोना की चपेट आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

डीटीएफ के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजयपाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा सचिव पंजाब सरकार के आदेशों की अनदेखी करके पंजाब सरकार द्वारा कोरोना महामारी के संकट के दौरान पीड़ित सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ व एकांतवास छुट्टियां देने से भी इन्कार कर रहे हैं।

जिला उपाध्यक्ष सुखपालजीत मोगा, वित्त सचिव गुरमीत व सहायक सचिव सुखविदर सिंह ने घर-घर दाखिला मुहिम पर तुरंत रोक लगाने की मांग करते अध्यापकों को कोरोना ड्यूटी से मुक्त करके नया मेडिकल स्टाफ भर्ती करने व इलाज करवा रहे कोरोना पीड़ित अध्यापकों को 100 प्रतिशत री-ईबरसमेंट देना यकीनी बनाने की मांग की है। इस मौके पर जिला कमेटी सदस्य मधु बाला, अमनदीप माछीके, अमरदीप बुट्टर, स्वर्णदास धर्मकोट, जगदेव मैहना, हरपिदर सिंह ढिल्लों, प्रेम सिंह, सुखमंदर निहाल सिंह वाला, दीपक मित्तल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी