ेकोरोना से बचाव के लिए हिदायतों का पालन जरूरी : डीएसपी भुल्लर

। डीएसपी सिटी बलजिदर सिंह भुल्लर ने कहा कि देश भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:48 PM (IST)
ेकोरोना से बचाव के लिए हिदायतों  का पालन जरूरी : डीएसपी भुल्लर
ेकोरोना से बचाव के लिए हिदायतों का पालन जरूरी : डीएसपी भुल्लर

संवाद सहयोगी,मोगा

डीएसपी सिटी बलजिदर सिंह भुल्लर ने कहा कि देश भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। संक्रमण के केसों में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। इस महामारी से बचाव के लिए हम सब को सरकार द्वारा जारी हिदायतों का इन-बिन पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में जब भी प्राकृतिक आपदा आई है तो इस देश के सारे लोगों ने एकजुट होकर काम किया है। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि जरूरी काम हो तो ही घरों से बाहर निकलें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। बुजुर्ग की हालत बिगड़ने के बाद मौत इंडोर स्टेडियम के पास रहने वाले एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस चौकी फोकल प्वाइंट के एएसआइ सुरजीत सिंह ने बताया कि 75 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र सैद भगवान सिंह कुछ दिन पहले कथित तौर पर कोरोना संक्रमित हो गया था। उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया था। इसके बाद वह तंदुरुस्त होकर अस्पताल से चला गया था और स्टेडियम के पास बनी अपने झोपड़ी में रह रहा था। रविवार की देर रात उसकी मौत हो गई। उन्होंने पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल में शव को रखवा दिया है। नहर के किनारे मिला व्यक्ति का शव कस्बा कोटईसेखां के नजदीकी गांव चीमा रोड पर बहने वाली नहर के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला है। थाना कोटईसे खां के एएसआइ कुलवंत सिंह ने कहा कि बलजिदर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी सलीना की सात वर्ष पहले शादी हुई थी लेकिन उसकी पत्नी किसी बात पर उसे छोड़कर चली गई थी। ऐसे में बलजिंदर सिंह मानसिक तौर पर परेशान रहता था। वह बिना बताए घर से चला गया,जिसका शव रविवार की देर सायं चीमा रोड के नजदीक नहर किनारे मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई करवाते हुए सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों को सौंप दिया है।

chat bot
आपका साथी