डा. सुरेंद्र सिंह ने बतौर एसएमओ ढुडीके का पदभार संभाला

सरकारी अस्पताल ढुडीके में डा. सुरेंद्र ने बतौर एसएमओ का पदभार संभाला। डा. सुरेंद्र सिंह इससे पहले दफ्तर सिविल सर्जन लुधियाना में डिप्टी मेडिकल कमिश्नर के पद पर तैनात थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:14 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:14 PM (IST)
डा. सुरेंद्र सिंह ने बतौर एसएमओ ढुडीके का पदभार संभाला
डा. सुरेंद्र सिंह ने बतौर एसएमओ ढुडीके का पदभार संभाला

संवाद सहयोगी, मोगा : सरकारी अस्पताल ढुडीके में डा. सुरेंद्र ने बतौर एसएमओ का पदभार संभाला। डा. सुरेंद्र सिंह इससे पहले दफ्तर सिविल सर्जन लुधियाना में डिप्टी मेडिकल कमिश्नर के पद पर तैनात थे। सीनियर मेडिकल अफसर डा. सुरिदर सिंह द्वारा पदभार संभालने के उपरांत स्टाफ से खुशी जाहिर करते कहा कि वह खुशकिस्मत है जिनको देश के महान स्वतंत्रता सैनानी लाला लाजपत राय व पंजाबी के लेखक जसवंत सिंह कंवल के जन्म भूमि पर सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि वह अक्सर ही सरकारी अस्पताल ढुडीके के मेहनती स्टाफ की ओर से दी जा रही बढि़या सेहत सेवाएं संबंधी सुनते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब की ओर से शुरू किए गए मुख्यमंत्री पंजाब मोतिया मुक्त अभियान के तहत ब्लाक के 50 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों की आंखों का चेकअप यकीनी बनाया जाए तथा जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त आपरेशन करवाया जाए। इस मौके पर डा. सुरेंद्र सिंह ने समूह स्टाफ को समय पर ईमानदारी से ड्यूटी करने की नसीहत भी दी। पिछले कई वर्ष से सरकारी अस्पताल ढुडीके के एसएमओ रहे डा. नीलम भाटिया ईएसआइ डिस्पेंसरी लुधियाना में तबदील हो गए हैं, जोकि 31 दिसंबर को सेवामुक्त हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी