डा. राजिंदर कौर ने इंटरलाकिंग टाइलें लगाने का काम शुरू करवाया

।मोगा का विकास करवाते हुए विधायक डा. हरजोत कमल पूरी शिद्दत के साथ विकास कार्य की गति दी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 03:39 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 03:39 PM (IST)
डा. राजिंदर कौर ने इंटरलाकिंग 
टाइलें लगाने का काम शुरू करवाया
डा. राजिंदर कौर ने इंटरलाकिंग टाइलें लगाने का काम शुरू करवाया

संवाद सहयोगी,मोगा

मोगा का विकास करवाते हुए विधायक डा. हरजोत कमल पूरी शिद्दत के साथ विकास कार्य की गति दी हुई है। उन्होंने विधायक बनने के उपरांत शहर और गांवों का नक्शा पूरी तरह बदल दिया है।

ये विचार डा. राजिंदर कौर ने वार्ड नंबर 49 गांव दुन्नेके में कच्ची गलियों में इंटरलाकिंग टाइलें लगवाने का काम शुरू करवाते हुए व्यक्त किए। डा. राजिंदर ने कहा कि गांवों व शहरों को विकसित करने का जो वादा किया गया था, उसे निभाने के लिए विधायक डा. हरजोत कमल दिन-रात काम कर रहे हैं और गांवों के साथ साथ शहर के सभी वार्डों का नक्शा बदलने के लिए टीम हरजोत ईमानदारी के साथ काम रही है।

इस मौके पर वार्ड 49 की पार्षद मनजीत कौर, सीनियर कांग्रेस नेता लखबीर सिंह लक्खा ने विधायक हरजोत कमल और डा. राजिंदर कौर का धन्यवाद करते हुए बताया कि परगट सिंह चक्की से लेकर बाबा जीवन सिंह नगर की कुल 12 गलियों में इंटरलाकिंग टाइलें लगने जा रही हैं। इसका काम आरंभ हो गया है। इस मौके पर डा. राजिंदर कौर ने मोहल्ला निवासियों का मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर कमलजीत सिंह, शिंदर सिंह ढिल्लों, दलीप सिंह, कुलवंत सिंह पप्पू, मनप्रीत सिंह और गांव निवासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी