वार्ड 36 में इंटरलाकिग टाइलों से गली का निर्माण शुरू करवाया

। विधायक डा. हरजोत कमल की गतिशील अगुआई में शहर में हुए विकास कार्यों से लोग पूरी तरह संतुष्ट हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:46 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:46 PM (IST)
वार्ड 36 में इंटरलाकिग टाइलों से 
गली का निर्माण शुरू करवाया
वार्ड 36 में इंटरलाकिग टाइलों से गली का निर्माण शुरू करवाया

संवाद सहयोगी,मोगा

विधायक डा. हरजोत कमल की गतिशील अगुआई में शहर में हुए विकास कार्यों से लोग पूरी तरह संतुष्ट हैं। ये शब्द नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा ने सोमवार को कहे। उन्होनें कहा कि वार्ड 36 में आते गुरुद्वारा जोड़ साहिब वाली गली में इंटरलाकिग टाइलों का काम विधायक डा. हरजोत कमल की पत्नी डा. राजेन्द्र कौर द्वारा शुरू करवाया गया।

उन्होंने बताया कि 15 साल बाद इस गली का निर्माण होने जा रहा है। करीब 21 लाख रुपये की लागत से इस गली को इंटरलाकिग टाइलों से बनाया जाएगा। इस मौके पर डा. राजेन्द्र कौर ने कहा कि विधायक डा.हरजोत कमल शहर में विकास करवाने के लिए प्रयासरत हैं। विधायक ने कभी भी शहर व गांवों में विकास के लिए फंड की कमी नहीं आने दी तथा न ही आने देंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को किसी प्रकार की समस्या है तो वह अपने वार्ड से संबंधित पार्षद से संपर्क कर सकता है या फिर विधायक दफ्तर में संपर्क किया जा सकता है, जहां उनकी समस्या का पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पीना ने कहा कि यहां के वासियों ने उनसे कई बार इस गली को इंटरलाकिग टाइलों से बनाने की मांग की थी। इससे उन्होंने विधायक को अवगत करवाया तथा आज विधायक के प्रयासों से यह गली टाइलों से बननी शुरू हो चुकी है। इस मौके पर तरसेम सिंह ग्रेवाल, सतनाम सत्ता, जगजीत ढाबे वाला, गुलाटी स्वीट्स, सोनू ढाबा, राजू टंडन, गुरदीप सचदेवा, गुरमीत सिंह, जतिदर कौर, मिस्त्री गुरमीत सिंह, जतिंदर गोयल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी