डा. जीडी गुप्ता अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में सम्मानित

सोसायटी आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एवं रिसर्च की 10वीं वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के डायरेक्टर डा. जीडी गुप्ता को सुधा नगायच मेमोरियल अवार्ड सें सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:02 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:02 PM (IST)
डा. जीडी गुप्ता अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में सम्मानित
डा. जीडी गुप्ता अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में सम्मानित

संवाद सहयोगी, मोगा : सोसायटी आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एवं रिसर्च की 10वीं वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के डायरेक्टर डा. जीडी गुप्ता को सुधा नगायच मेमोरियल अवार्ड सें सम्मानित किया गया। संस्था के वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग ने बताया कि एसपीईआर का यह सबसे बड़ा अवार्ड है। यह 10वीं अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस गणपत यूनिवर्सिटी मैसाना में आयोजित की गई थी। इस अवार्ड की घोषणा सोसायटी के सचिव डा. उपेन्द्र नगायच ने की। यह अवार्ड डा. गुप्ता को उनके द्वारा लगातार किए जा रहे फार्मेसी प्रोफेशनल के कार्यो को देखकर दिया गया। डा. गुप्ता अभी तक 24 प्रोफेशनल किताबें, 200 लेक्चर, 150 रिसर्च पेपरों के अलावा आइकेजीपीटीयू जालंधर में बतौर चेयरमैन बोर्ड आफ स्टडी व कमेटियों के सदस्य की भूमिका निभा रहे हैं। पंजाब स्टेट कौंसिल फार साइंस एंड टेक्नोलाजी ने डा. गुप्ता को प्रथम स्किल विज्ञान कोर्स के लिए चेयरमैन बनाया। डा. गुप्ता ने कोविड-19 के दौरान टीचिग लर्निग मैराथन में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डा. मुस्कान गर्ग, वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग एवं समूह फैकल्टी स्टाफ ने डायरेक्टर डा. जीडी गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में अवार्ड मिलने पर शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी