दीपावली पर धर्म रक्षा सेवा मंच वितरित करेगा 21 हजार मिट्टी के दीये

। धर्म रक्षा सेवा मंच के सदस्यों की ओर से दीपावली के उपलक्ष्य में 21 हजार मिट्टी के दीये निश्शुल्क वितरित किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:21 PM (IST)
दीपावली पर धर्म रक्षा सेवा मंच वितरित 
करेगा 21 हजार मिट्टी के दीये
दीपावली पर धर्म रक्षा सेवा मंच वितरित करेगा 21 हजार मिट्टी के दीये

संवाद सहयोगी, मोगा

धर्म रक्षा सेवा मंच के सदस्यों की ओर से दीपावली के उपलक्ष्य में 21 हजार मिट्टी के दीये निश्शुल्क वितरित किए जाएंगे। संस्था द्वारा समाजसेवा के किए जाने वाले कार्यों को लेकर संस्था के सरप्रस्त जसवंत राय आनंद, चेयरमैन सुरिदर गुल्लू, अध्यक्ष सोनू अरोड़ा, सचिव नानक चोपड़ा की अगुआई में बैठक हुई।

बैठक में दीपावली पर्व को लेकर 21 हजार मिट्टी के दीये अलग-अलग स्थानों पर बांटने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। अध्यक्ष सोनू अरोड़ा ने बताया कि संस्था द्वारा दीपावली से पहले शहर के अलग-अलग धार्मिक स्थलों के बाहर जिसमें गीता भवन, महाकाली मंदिर, सनातन धर्म, साईं मंदिर, सालासर धाम और भारत माता मंदिर के बाहर ये दीये वितरित किए जाएंगे। दीये बांटने का आयोजन लोगों में स्वदेशी वस्तुओं की भावना पैदा करेगा ताकि लोग चाइनीज लाइट्स को छोड़ कर स्थानीय कारीगरों के हाथों से बने दीपक से अपने घर जगमगाएं। इससे कारीगरों को भी रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर जसवंत राय आनंद, सुरिदर गुल्लू, प्रधान सोनू अरोड़ा, महासचिव नानक चोपड़ा, राज कुमार शैंटी, कमल कुमार, तरुण शर्मा, सोमदत्त शर्मा आदि उपस्थित थे।

---

तरलोक नरूला

chat bot
आपका साथी