शिव साई मंदिर में भक्तों ने पूजन कर की सर्व के भले के लिए प्रार्थना

श्री शिव साई मंदिर में भक्तों ने साईं बाबा के दरबार में पूजन कर ज्योति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 03:32 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 09:54 PM (IST)
शिव साई मंदिर में भक्तों ने पूजन कर की सर्व के भले के लिए प्रार्थना
शिव साई मंदिर में भक्तों ने पूजन कर की सर्व के भले के लिए प्रार्थना

संवाद सहयोगी, मोगा : श्री शिव साई मंदिर में भक्तों ने साईं बाबा के दरबार में पूजन कर ज्योति प्रचंड की। महिला संकीर्तन मंडल ने सामूहिक रूप में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके साईं चालीसा का पाठ किया।

इस दौरान उमेश सिगला, मीनू शर्मा, रेणुका शर्मा, मंजू बाला, वंदना गांधी ने झोली भर दे मेरे साईं बाबा तेरे दर पे ना जाए हम खाली, शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ , तेरे नाम दा रंग ऐसा चड़िया मां., जैसे भजनों से भक्ति रस बिखेरा। सभी ने दरबार में कोरोना महामारी को खत्म करने तथा समस्त जन की सुख शांति की कामना की। साईं बाबा की पालकी निकाली गई। पंडित राज मिश्रा ने कहा कि जिसने भगवान के नाम को अपने हृदय में बसाया है उसका सहारा लिया है। साईं बाबा ने हमेशा दूसरों का भला किया है कभी भी वो किसी का बुरा नहीं चाहते थे। वो हमेशा कहते थे कि भगवान की भक्ति करने से ही सब मिलता है। सबका मालिक एक हैं। मतलब भगवान एक है। उन्होंने हमेशा सत्य का ही साथ एवं कार्य किया हैं। दोष, काम क्रोध, लालच, ईष्र्या, से सबको दूर रहने का ज्ञान दिया। हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने की सीख देते हुए कहा कि जो कोई भी भगवान के दर पर शीश झुका के जाता है, उसकी झोली भरी रहती है। उसको कोई कष्ट नहीं होता हैं।इस अवसर पर जोगिदर पाल पांडे, राज मिश्रा,राज कुमार गांधी, रमेश गांधी, राकेश कुमार, चिराग, लक्ष्य, नीरू बाला, नीना देवी, इंदु, बबली हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी