शिव साई मंदिर में किया साई चालीसा का पाठ

। श्री शिव साईं मंदिर में भक्तों ने साईं बाबा के दरबार में पूजन कर ज्योति प्रचंड की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:11 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:11 PM (IST)
शिव साई मंदिर में किया साई चालीसा का पाठ
शिव साई मंदिर में किया साई चालीसा का पाठ

संवाद सहयोगी, मोगा

श्री शिव साईं मंदिर में भक्तों ने साईं बाबा के दरबार में पूजन कर ज्योति प्रचंड की। महिला संकीर्तन मंडल की ओर से सामूहिक रूप में साईं चालीसा का पाठ किया गया।

इस दौरान उमेश सिगला, मीनू शर्मा, रेणुका शर्मा, मंजू बाला, राज कुमार गांधी ने झोली भरदे मेरे साईं बाबा तेरे दर पे ना जाए हम खाली, शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ, तेरे नाम दा रंग ऐसा चड़िया मां.आदि भजनों से भक्ति रस बिखेरा। सभी भक्तों ने दरबार में कोरोना महामारी को खत्म करने तथा समस्त जन की सुख शांति की कामना की। पंडित राज मिश्रा ने कहा कि जिसने भगवान के नाम को अपने हृदय में बसाया है उसका सहारा लिया है। उसके जीवन में कभी कष्ट नहीं आते है। उन्होंने कहा कि हमें मानवता के इस धर्म को कभी भूलना नहीं चाहिए। हमेशा समाज सेवा के कार्य करते राष्ट्र के उत्थान की तरफ आगे बढ़ना चाहिए। जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करनी चाहिए। सरकार के आदेशों की पालना करते अपना बचाव करे। धार्मिक कार्यों के साथ साथ सामाजिक कार्यों के द्वारा जरूरतमंदों का सहयोग करे। इस अवसर पर जोगिदर पाल पांडे, राज मिश्रा, नंद किशोर, राज कुमार गांधी, रमेश गांधी, राकेश कुमार, चिराग, लक्ष्य, नीरू बाला, नीना देवी, इंदु, बबली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी