मां काली के दरबार में माथा टेक भक्तों ने की पूजा-अर्चना

। कोटकपूरा रोड स्थित महाकाली मंदिर में माता की चौकी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 04:04 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 04:04 PM (IST)
मां काली के दरबार में माथा 
टेक भक्तों ने की पूजा-अर्चना
मां काली के दरबार में माथा टेक भक्तों ने की पूजा-अर्चना

संवाद सहयोगी, मोगा

कोटकपूरा रोड स्थित महाकाली मंदिर में माता की चौकी का आयोजन किया गया। विशेष रूप से पूजा करने पहुंचे उपप्रधान हंसराज मंगला ने परिवार सहित भाग लेकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

पंडित जय हंस पांडे की अध्यक्षता में प्रधान जसवंत आनंद कृष्ण चंद और मास्टर दर्शन गुप्ता ने ज्योति प्रचंड की। पंडित जय हंस पांडे ने कहा कि मां काली के कुछ मंत्र ऐसे हैं जिनके प्रयोग से व्यक्ति के जीवन में सभी संकट समाप्त हो जाते हैं। मां कालिका का स्वरूप जितना भयानक है उससे कहीं ज्यादा भक्तों के लिए आनंददायी है। आमतौर पर मां काली की पूजा सन्यासी तथा तांत्रिक किया करते हैं। आदि शक्ति होने के कारण वह अपने भक्तों की हर इच्छा पूर्ण करती हैं। इन्हीं में एक नर्वाण मंत्र है। दुर्गा सप्तशती के अनुसार नौ अक्षरों से बनाया मंत्र मां के नौ स्वरूपों को समर्पित है तथा प्रत्येक अक्षर एक ग्रह को नियंत्रित करता है। इस तरह नौ अक्षरों से मिलकर बना नर्वाण मंत्र कुंडली के सभी नौ ग्रहों को याद कर व्यक्ति के जीवन से सभी संकटों को दूर करता है। इस अवसर पर प्रधान जसवंत राय आनंद मास्टर दर्शन लाल कंसल रामदेव गर्ग किशनचंद पंडित पंकज दुबे पवन कुमार आदि भक्तजन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी