चितपूर्णी धाम से लाई ज्योति का पुष्प वर्षा करके किया स्वागत

मोगा मोगा यंगर सोशल वेलफेयर क्लब की ओर से डेरा बाबा मोहन गिरी गोशाला में करवाए जा रहे भगवती जागरण से पहले रविवार शाम भक्तों के दर्शनों के लिए चितपूर्णी धाम से लाई गई पावन ज्योति का गीता कालोनी में पुष्पों की वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 09:49 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 09:49 PM (IST)
चितपूर्णी धाम से लाई ज्योति का पुष्प वर्षा करके किया स्वागत
चितपूर्णी धाम से लाई ज्योति का पुष्प वर्षा करके किया स्वागत

संवाद सहयोगी, मोगा

मोगा यंगर सोशल वेलफेयर क्लब की ओर से डेरा बाबा मोहन गिरी गोशाला में करवाए जा रहे भगवती जागरण से पहले रविवार शाम भक्तों के दर्शनों के लिए चितपूर्णी धाम से लाई गई पावन ज्योति का गीता कालोनी में पुष्पों की वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान माता की चौकी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर समाजसेवक भगवान दास गुप्ता, गौरव गुप्ता, डा. सीमांत गर्ग, गगन नौहरिया, राकेश सितारा, कृष्ण तायल, राकेश मंगला सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ज्योति के समक्ष नतमस्तक होकर अपनी हाजिरी लगवाई। भजन गायक आशीष चोपड़ा ने रंग बरसे दरबार मैया जी तेरे रंग बरसे.. आदि भेटों का गुणगान करके मां भगवती की महिमा का गुणगान किया।

गौरव गर्ग गुड्डू ने बताया कि क्लब के युवा सदस्यों द्वारा मां भगवती की महिमा का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रत्येक वर्ष भगवती जागरण करवाया जाता है। माता की चौकी में आरती करके श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर अजय कांसल, एमएल मोलडी, शेंकी तायल, सौरभ शर्मा, मनीष तायल आदि उपस्थित थे।

-----------

सत्य नारायण की कथा करवाई

संवाद सहयोगी, मोगा

स्थानीय सिविल लाइन में श्री योगीराज कांशी राम वेलफेयर सोसायटी की ओर से सत्य नारायण कथा व श्री गुरु नानक देव का प्रकाशपर्व मनाने सहित कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान सुनील शास्त्री ने कथा करते हुए सभी को गुरुपर्व की बधाई दी। उन्होंने सत्य नारायण कथा के बारे में सभी को अवगत करवाया। इस मौके पर बूटा राम शर्मा व प्रेमलता ने भजनों का गायन करके सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, लखविदर कौशिक, राजकुमार, कृष्ण लाल हांडा, बूटा राम, मोनिया शर्मा, प्रेमलता, शालू, सुधा देवी, अनुपूनम, मधु बाला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी