मेले मैय्या दे समागम में मां की महिमा का गुणगान

मोगा लाला लाल चंद धर्मशाला में नवरात्र के उपलक्ष्य में मेले मैय्या दे समागम में वीरवार रात को जागरण में पं. सत्यवान पं. तरसेम पं. दया कृष्ण व राहुल गौड़ ने मंत्रोचारण के साथ पूजन किया। इसे अनमोल योग सेवा समिति की अनमोल शर्मा अमृतपाल शर्मा व क्लब के प्रधान राजेश अरोड़ा ने कराया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:55 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:55 PM (IST)
मेले मैय्या दे समागम में मां की महिमा का गुणगान
मेले मैय्या दे समागम में मां की महिमा का गुणगान

संवाद सहयोगी, मोगा

लाला लाल चंद धर्मशाला में नवरात्र के उपलक्ष्य में मेले मैय्या दे समागम में वीरवार रात को जागरण में पं. सत्यवान, पं. तरसेम, पं. दया कृष्ण व राहुल गौड़ ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया। इसे अनमोल योग सेवा समिति की अनमोल शर्मा, अमृतपाल शर्मा व क्लब के प्रधान राजेश अरोड़ा ने कराया। इस अवसर पर भजन गायकों ने रखना लाज मेरी रखना लाज.. आए नवरात्र मैय्या दे.. आदि से भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया।

बता दें कि यहां पर दस धार्मिक स्थानों से लाई गई ज्योतियां भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इस बारे में क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने बताया कि 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस समागम में रोजाना सुबह छह से रात 11 बजे तक भक्तों को माता की जोत के दर्शन कराए जाएंगे। उन्होंने दर्शन करने वाले भक्तों से मास्क पहनने की अपील की है, ताकि कोविड-19 से बचाव रखा जा सके।

इस अवसर पर हरप्रीत सिंह, ललित धवन, विशाल ढींगरा, सुरिदर तायल, प्रिस गाबा, प्रह्लाद कालड़ा, सौरव रावल, अमन कालडा, रवि मनोचा, साहिल छाबड़ा, अजय मोंगा, अमन, प्रदीप कुमार, अशोक चावला, अशोक अरोड़ा, दविदर कौड़ा व सचिन गुलाटी आदि उपस्थित थे।ा

chat bot
आपका साथी