सिद्ध श्री बालाजी मंदिर में किया शनिदेव का पूजन

। पुरानी दाना मंडी में सिद्ध श्री बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने शनिदेव की पूजा-अर्चना की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 03:31 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 03:31 PM (IST)
सिद्ध श्री बालाजी मंदिर में किया शनिदेव का पूजन
सिद्ध श्री बालाजी मंदिर में किया शनिदेव का पूजन

संवाद सहयोगी,मोगा

पुरानी दाना मंडी में सिद्ध श्री बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने शनिदेव की पूजा-अर्चना की। सर्वप्रथम भक्तों ने पंडित दया शंकर ने गणपति पूजन, नवग्रह पूजन व कलश पूजन किया।

इसके बाद भक्तों ने शनि महाराज के स्वरूप की विधिवत पूजा की। शनिदेव के स्वरूप का सरसों के तेल से अभिषेक किया गया। संकीर्तन के दौरान गायकों ने तेरी जय हो शनि देवा तेरे दर ते न जाए कोई खाली.आदि भजनों का गायन किया। महंत बिशेषर गिरी ने बताया कि जिस प्रकार भगवान शिव की मूर्ति की पूजा के साथ साथ पावन शिवलिग की पूजा करने का विधान है, इसी तरह शनिदेव की पूजा के साथ शनि स्वरूप की पूजा, तेल से अभिषेक, काले वस्त्र आदि अर्पण करने से शनि महाराज खुश होकर भक्तों की रक्षा करते हैं। हमें हर शनिवार को शनि महाराज जी का पूजन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में इस कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए कलयुग के अवतार शनि महाराज की पूजा करनी चाहिए। इस अवसर पर आरती करके प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर विक्रम गाबा, स्मृति गाबा, गगन नोहरिया, रमेश बाबा के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी