ढोल-नगाड़ों के साथ किया गणपति बप्पा का विसर्जन

। गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक मनाए जाने वाला गणेश महोत्सव रविवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:04 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 04:04 PM (IST)
ढोल-नगाड़ों के साथ किया गणपति बप्पा का विसर्जन
ढोल-नगाड़ों के साथ किया गणपति बप्पा का विसर्जन

संवाद सहयोगी, मोगा

गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक मनाए जाने वाला गणेश महोत्सव रविवार को संपन्न हो गया। रविवार को शहर की धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों ने भगवान गणेश जी की मूर्तियों को हरिके पतन विसर्जन के लिए ले जाया गया।

जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल व मोगा रोटी बैंक की और से वेदांत नगर में ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकालकर भगवान गणेश जी की मूर्ति को हरिके पतन ले जाया गया जहां नाव में सवार होकर श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा का विसर्जन करते हुए गणपति बप्पा मोरिया, अगले वर्ष तू जल्दी आ के जयकारे लगाए। मोगा रोटी बैंक के संस्थापक रवि गुप्ता, मण्डल के सचिव एडवोकेट जय गोयल ने कहा कि भगवान गणेश रिद्धि सिद्धि के दाता हैं इनकी पूजा करने से सभी मनोरथ पूर्ण होते है। समूह सदस्यों ने भगवान गणेश जी के दरबार में कोरोना महामारी के खात्मे की प्रार्थना की। महोत्सव के दौरान चार दिन से निरंतर श्रद्धालुओं ने संकीर्तन किया। इस अवसर पर संदीप गर्ग,जय गोयल,दिनेश गर्ग,अश्वनी गुप्ता, नितिन गर्ग, जतिदर पूरी, नितिन जैन, पवन गर्ग, सौरभ मिगलानी, सन्नी कपूर, एप्पलजीत , राजीव गर्ग , दीपांशु आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी