भक्तों ने की मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना

। स्थानीय दशमेश नगर स्थित माता भद्रकाली मंदिर में माता की चौकी करवाकर मां का गुणगान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 04:20 PM (IST)
भक्तों ने की मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना
भक्तों ने की मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना

संवाद सहयोगी, मोगा

स्थानीय दशमेश नगर स्थित माता भद्रकाली मंदिर में माता की चौकी करवाकर मां का गुणगान किया गया। मां भद्रकाली की मूर्ति का पूजन कर झंडे की पूजा की गई। इस दौरान संकीर्तन का आयोजन किया गया।

समागम में पंडित सोमदत्त शर्मा अध्यक्षता में मंदिर के संस्थापक जतिदर शर्मा एवं समस्त सदस्यों ने गणपति पूजन, नवग्रह पूजन व कलश पूजन किया। इसके बाद मां भद्रकाली की पूजा की गई। इसके उपरांत भगवती के दरबार में ज्योति प्रचंड की।

महिला संकीर्तन मंडल द्वारा गणपति रखियो मेरी लाज पूर्ण कीजो मेरे काज, आराधना से भजनों का गायन करते सबके कष्ट निवारे मां शेरांवाली, शिव शंकर डमरू वाले सब भक्तों के रखवाले, शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ, रंग बरसे दरबार मैया जी तेरे रंग बरसे.. आदि भजनों से भक्तिरस बिखेरा। आरती के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया। संस्थापक जतिदर शर्मा ने कहा कि मंदिर में प्रत्येक महीने अमावस पर हवन-यज्ञ, शिव पूजन व भद्रकाली माता की पूजा की जाती है। इस अवसर पर पुजारी सोमदत्त शर्मा,पंडित विशाल शर्मा, जतिदर शर्मा, कमल सेठी, डा. रजनीश शर्मा, हैप्पी राजपूत, अरुण सिगला, तरसेम कुमार, अरविद गोयल, रजनीश गोयल, नरेश मित्तल, गुरप्रीत गिल, गौरव जिदल हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी