डिप्टी डायरेक्टर सेहत विभाग ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण

पंजाब हेल्थ सिस्टम की डिप्टी डायरेक्टर निशा शाही द्वारा शनिवार को दौरा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 09:50 PM (IST)
डिप्टी डायरेक्टर सेहत विभाग ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण
डिप्टी डायरेक्टर सेहत विभाग ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, मोगा : पंजाब हेल्थ सिस्टम की डिप्टी डायरेक्टर निशा शाही द्वारा शनिवार को दोपहर बाद मथुरा दास अस्पताल की इमरजेंसी समेत व डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी एसएमओ डा. सुखप्रीत सिंह बराड से जानकारी ली।

सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद चंडीगढ़ से फरीदकोट जा रही पंजाब हेल्थ सिस्टम के अधीन तैनात डिप्टी डायरेक्टर निशा शाही ने मोगा के सिविल अस्पताल में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ सुविधाओं के बारे में जांच करते हुए इमरजेंसी विभाग का भी दौरा किया। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर ने सभी प्रबंधों को सुचारू देखकर अस्पताल प्रशासन की सराहना की। इस दौरान उपस्थित एसएमओ डा. सुखप्रीत सिंह बराड़ से डिप्टी डायरेक्टर ने अस्पताल में आने वाले लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिस तहत इमरजेंसी वार्ड, गायनी वार्ड में होने वाली डिलीवरियां, ओपीडी में आने वाले मरीजों का आंकड़ा,भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली ।इस मौके पर मौजूद एसएमओ डा. सुखप्रीत बराड़ ने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर को अस्पताल में स्टाफ की कमी, सफाई कर्मियों की कमी, वार्ड अटेंडेंट की कमी समेत अन्य समस्याओं के बारे में अवगत करवाया, जिसको लेकर डिप्टी डायरेक्टर ने एसएमओ को सभी कमियों को पहल के आधार पर समाधान करने का भरोसा दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज करवाने आने वाले मरीजों का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

chat bot
आपका साथी