डीईओ दविंदरपाल ने किया एलिमेंट्री स्कूलों का दौरा

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एलिमेंट्री दविदरपाल सिंह व उप जिला शिक्षा अधिकारी गुरप्रीत कौर ने मोगा जिले के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:52 PM (IST)
डीईओ दविंदरपाल ने किया एलिमेंट्री स्कूलों का दौरा
डीईओ दविंदरपाल ने किया एलिमेंट्री स्कूलों का दौरा

संवाद सहयोगी,मोगा

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एलिमेंट्री दविदरपाल सिंह व उप जिला शिक्षा अधिकारी गुरप्रीत कौर ने मोगा जिले के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया।

डीईओ वरिदरपाल सिंह ने सरकारी प्राइमरी स्कूल राऊवाल व तोता सिंह वाला, गुरप्रीत कौर ने लौहारा, वरे, चीमा, कड़ियाल स्कूलों का दौरा करते हुए स्कूल के प्रबंधों, शिक्षण गतिविधियों और नैस परीक्षा की तैयारियां का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल प्रमुखों, विद्यार्थियों, अध्यापकों व स्कूल प्रबंधकीय कमेटियों से इस संबंध में विचार-विमर्श किया और स्कूलों में पेश आ रही समस्याओं को मौके पर ही हल करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नैस परीक्षा की तैयारी अच्छे तरीके से करवाई जाए। इस मौके पर पढ़ो पंजाब-पढ़ाओ पंजाब टीम के सदस्य, सेंटर हेड टीचर मौजूद थे। सेंटर हेड टीचरों ने भी डीईओ दविंदर पाल को विद्यार्थियों को दी जा रही शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया। राजेन्द्रा पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया राजेन्द्रा पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया।

इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर सीमा शर्मा ने कहा कि यह दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पूरे संसार में शांति का प्रचार करना है। इसलिए हमें सिर्फ बच्चों में ही शांति नहीं बनानी चाहिए, बल्कि हर एक के अंदर शांति होना जरूरी है। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन वासू शर्मा, चेयरमैन राघव शर्मा, प्रिसिपल अमनदीप कौर, समूह स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी