तेज बुखार डेंगू से भी हो सकता है : डा. भाटिया

पंजाब सरकार एवं सेहत विभाग की हिदायतों अनुसार सिविल अस्पताल ढुडीके में डेंगू की रोकथाम घर से ही शुरू करो स्लोगन के तहत राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:03 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:03 PM (IST)
तेज बुखार डेंगू से भी हो सकता है : डा. भाटिया
तेज बुखार डेंगू से भी हो सकता है : डा. भाटिया

संवाद सहयोगी,मोगा

पंजाब सरकार एवं सेहत विभाग की हिदायतों अनुसार सिविल अस्पताल ढुडीके में 'डेंगू की रोकथाम, घर से ही शुरू करो स्लोगन' के तहत राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया।

इस दौरान समूह सेहत कर्मचारियों की ओर से अस्पताल के सारे कूलरों, फ्रिजों की ट्रे आदि को साफ करके सुखाया गया। सीनियर मेडिकल अफसर ढुडीके डा. नीलम भाटिया ने कहा कि डेंगू एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से होता है। गर्म व नमी की ऋतु के इन महीनों में मच्छर के ज्यादा पैदा होने कारण इन महीनों में डेंगू व चिकनगुनिया के केस बहुत बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार, दर्द, मांसपेशियों में दर्द, चमड़ी पर दाने, आंखों के पिछले तरफ दर्द, मसूड़ों या नाक में खून आना जैसे लक्षण हों ये डेंगू या चिकनगुनिया हो सकता है। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर सरकारी अस्पताल में डाक्टर से चेकअप करवाना चहिए।

इस दौरान ब्लाक एजुकेटर लखविदर सिंह व फार्मेसी अफसर राजकुमार ने कहा कि डेंगू से बचाव हेतु हमें सावधानी रखनी चाहिए। कुलबीर सिंह, चमकौर सिंह ने कहा कि गमलों, घर की छतों पर पड़े कबाड़, टूटे बर्तनों व टायरों में पानी जमा न होने दें तथा पानी की टंकी को ढककर रखें। पानी या तरल पदार्थ का ज्यादा सेवन करें तथा आराम करें। हर शुक्रवार को ड्राई डे मनाया जाए। इस दिन घर तथा दफ्तरों के कूलरों फ्रिजों की ट्रेय व गमलों आदि को साफ करके सुखया जाए। इस मौके पर एसएमओ ढुडीके, रंजीत सिंह एसआइ, मनप्रीत सिंह एसआइ, जगसीर सिंह फार्मेसी अफसर, निशान सिंह सेहत कर्मी, जसदीप सिंह सेहत कर्मी, सुमनदीप सिंह एलटी, सनी कुमार स्वीपर व सेहत कर्मचारियों की ओर से डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता पोस्टर भी जारी किया।

chat bot
आपका साथी