डीसी व पावर ग्रिड के निदेशक ने किया स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन

। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के स्मार्ट स्कूल प्रोजेक्ट के तहत मेन बाजार स्थित सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नई बनी इमरत का उद्घाटन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 04:19 PM (IST)
डीसी व पावर ग्रिड के निदेशक ने किया स्कूल 
की नई इमारत का उद्घाटन
डीसी व पावर ग्रिड के निदेशक ने किया स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन

संवाद सहयोगी,मोगा

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के स्मार्ट स्कूल प्रोजेक्ट के तहत मेन बाजार स्थित सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नई बनी इमरत का उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस, पावरग्रिड के निर्देशक वीके सिंह, कार्यकारी निर्देशक कैलाश राठौर, एसके वर्मा सीनियर डायरेक्टर जनरल मैनेजर पावर ग्रिड, जिला शिक्षा अधिकारी सुशील नाथ व वरिदरपाल सिंह ने साझे तौर पर किया।

इस मौके पर विद्यार्थियों व आए अधिकारियों का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने कहा कि जिला मोगा की छात्राएं पढ़ाई व सहायक गतिविधियों के क्षेत्र में सारे पंजाब में नाम रोशन कर चुकी हैं। उन्होंने पावरग्रिड के उच्चाधिकारियों को स्कूल को दी गई खूबसूरत इमारत के लिए धन्यवाद किया। पावरग्रिड कार्पोरेशन के वीके सिंह ने छात्राओं को पूरी तनदेही शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराने के लिए प्रेरित किया। कैलाश राठौर ने भविष्य में इसी तरह स्कूल को सहयोग जारी रखने का संकल्प दोहराया। पावर ग्रिडके पंजाब इकाई के मुख्य निर्देशक प्रकाश विश्वास ने कहा कि उनकी ओर से पांच करोड़ रुपये से ज्यादा सरकारी स्कूलों की नुहार बदलने के लिए खर्च किए गए हैं तथा सरकारी कन्या स्कूल की नुहार बदलना उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट था।

इस मौके पर जिला शिक्षा अफसर सुशील नाथ ने डिप्टी कमिश्नर व पावरग्रिड के अधिकारियों का धन्यवाद किया। जिला शिक्षा अफसर वरिदरपाल सिंह, उप जिला शिक्षा अफसर राकेश कुमार मक्कड़, गुरप्रीत कौर ने भी आए हुए अध्यापकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साझे किए। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा गीत, कविताएं और गिद्दा पेश किया गया। इस अवसर पर स्मार्ट स्कूल कोआर्डिनेटर अवतार सिंह करीर, सहायक प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर मंजीत सिंह, इंटरनेट मीडिया कोआर्डिनेटर हर्ष कुमार गोयल, सुखजिदर सिंह, रविदरपाल सिंह, विकास चोपड़ा, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे। समागम के अंत में स्कूल विकास में योगदान डालने के लिए भूपेन्द्र कौर, अमनदीप कौर, हरसिमरन सिंह, अमृतपाल सिंह, कमलदीप कुमार मिश्रा, निशि गुप्ता, ज्योति बब्बर, संदीप सेठी को भी सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी