खुशखबर : विश्व के पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब बाग का डीसी ने किया लोकार्पण

। दुनिया के पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब बाग का सोमवार को गांव पत्तो हीरा सिंह वाला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरसर साहिब में डीसी संदीप हंस ने लोकार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:00 PM (IST)
खुशखबर : विश्व के पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब 
बाग का डीसी ने किया लोकार्पण
खुशखबर : विश्व के पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब बाग का डीसी ने किया लोकार्पण

जागरण संवाददाता.मोगा

दुनिया के पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब बाग का सोमवार को गांव पत्तो हीरा सिंह वाला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरसर साहिब में डीसी संदीप हंस ने लोकार्पण किया। इस दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार प्रोफेसर मनजीत सिंह, पंजाब आ‌र्ट्स कौंसिल के चेयरमैन डा.सुरजीत पातर, चरण सिंह मुंबई, खोसा पांडो के चार गुरुद्वारों के प्रमुख संत गुरमीत सिंह आदि भी मौजूद थे। इस बाग में श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज बाणी में जिन 58 प्रकार के पौधों का उल्लेख है, वे सभी मौजूद हैं।

डीसी संदीप हंस ने इस मौके पर कहा कि ये सुखद बात है कि प्रदूषित होते जा रहे वातावरण को बचाने के लिए मशहूर संस्थाएं व प्रमुख हस्तियां इस कार्य में आगे आ रही हैं। जिला प्रशासन ऐसे किसी भी काम के लिए पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि मोगा को भारत सरकार के नीति आयोग ने दस साल में 100 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है, इसी प्रकार के प्रयासों से ये लक्ष्य हासिल होगा। देश के सिर्फ दो जिलों मोगा व रांची को 100 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। उन्होंने घोषणा की ईको सिख संस्था और पैटलस के सहयोग से जल्द ही इसी प्रकार का जंगल ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहब गांव दीना साहब में लगाया जाएगा। पंजाब ही नहीं, विश्व के लिए यह बाग धर्म के साथ जुड़कर पर्यावरण को सुधारने की प्रेरणा देगा। इस पवित्र धरती पर श्री गुरु नानक देव जी, श्री गुरु हरगोबिंद साहब, श्री गुरु हरराय साहब और श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी ने अपने चरण डाले थे।

इस मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य स गुरमेल सिंह संगतपुरा, सहायक कमिशनर (सामान्य) गुरबीर सिंह कोहली, प्रसिद्ध गायक बीर सिंह, कवि जसवंत सिंह, बाबा गुरजीत सिंह नानकसर, शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सचिव गुरमीत सिंह, सरबजीत सिंह रेणुका, डा.बलविन्दर सिंह बराड़, सुप्रीत कौर, डा.बलविन्दर सिंह लक्खेवाली, स.रवनीत सिंह, बीबी गुरप्रीत कौर आदि बड़ी संख्या में वातावरण प्रेमी पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी