जिले के 88260 लाभार्थियों को मिलेगा बकाया बिजली बिल माफ होने का लाभ : डीसी

। जिले में 88260 लाभार्थियों को घरेलू बिजली बिल माफ की सुविधा का लाभ मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:55 PM (IST)
जिले के 88260 लाभार्थियों को मिलेगा बकाया 
बिजली बिल माफ होने का लाभ : डीसी
जिले के 88260 लाभार्थियों को मिलेगा बकाया बिजली बिल माफ होने का लाभ : डीसी

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में 88260 लाभार्थियों को घरेलू बिजली बिल माफ की सुविधा का लाभ मिलेगा। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर हरीश नायर ने दी। उन्होंने कहा कि जिले के घरेलू बिजली खपतकारों के दो किलोवाट तक के बिजली के कनेक्शनों के बकाया बिल माफ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जिले में पीएसपीसीएल के सहयोग के साथ दो किलोवाट लोड तक के सभी घरेलू खपतकारों के बकाए बिजली बिल माफ करने संबंधित विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। अंतर्गत पीएसपीसीएल मोगा डिविजन, मोगा सब अर्बन डिविजन व बाघापुराना डिविजन में लगभग 88260 घरेलू बिजली के खपतकारों के 55 करोड़ 87 लाख 55 हजार 186 रुपए के बिजली के बकाया बिल माफ किए जा रहे हैं।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पीएसपीसीएल मोगा डिवीजन के 16574 लाभार्थियों के 10 करोड़ 61 लाख 93 ह•ार 666 रुपये, मोगा सब अर्बन डिवीजन के 34161 लाभपात्रियों के 23 करोड़ 43 लाख 50 हजार 750 रुपये और बाघापुराना डिवीजन के 37525 लाभार्थियों के 21 करोड़ 82 लाख 10 हजार 770 रुपये के बिल माफ किये गए हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक जिले में बोर्ड ने अपने स्तर पर कई कैंप लगाए गए हैं जिन में खपतकारों के बिल माफ करने से संबंधित फार्म भरे गए हैं। आने वाले दिनों में और भी कैंप लगाए जाएंगे।इस के इलावा जैसे जैसे खपतकार बिल माफ करने संबंधित या काटे गए बिजली कनेक्शनों को जोड़ने संबंधित अपने आवेदन देगे तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अगले बिल में भरना पड़ सकता है जुर्माना

शहर के साउथ डिवीजन में पिछले दिनों चली मीटर रीडर की हड़ताल के चलते सितंबर महीने के साइकिल बिल ही उपभोक्ताओं के पास नहीं पहुंचे हैं, जबकि बिजली बिल जमा करने की अंतिम तिथि एक अक्टूबर भी निकल चुकी है। ऐसे में न्यू टाउन सहित शहर के साउथ सिटी के तहत आने वाले आधा शहर जो इस समय बिजली बिल आने का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अगले बिल में जुर्माना भी अदा करना पड़ेगा, गलती पावरकाम की है, जुर्माना उपभोक्ताओं को भरना पड़ेगा। इस संबंध में एक्सईएन सब अर्बन को कई बार फोन किया लेकिन न तो एक्सईएन सब अर्बन ने फोन पिक किया न ही एसडीएम साउथ ने।

chat bot
आपका साथी