शहरवासियों के लिए खुले पार्क, कोविड नियमों के पालन के साथ लोग कर पाएंगे सैर

। कोरोना संक्रमण कमजोर होने के साथ ही डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर शाम साढ़े सात बजे तक शहर के पार्कों के दरवाजे कोविड नियमों के पालन की शर्तों के साथ लोगों के लिए खोल दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:17 PM (IST)
शहरवासियों के लिए खुले पार्क, कोविड नियमों 
के पालन के साथ लोग कर पाएंगे सैर
शहरवासियों के लिए खुले पार्क, कोविड नियमों के पालन के साथ लोग कर पाएंगे सैर

जागरण संवाददाता.मोगा

कोरोना संक्रमण कमजोर होने के साथ ही डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर शाम साढ़े सात बजे तक शहर के पार्कों के दरवाजे कोविड नियमों के पालन की शर्तों के साथ लोगों के लिए खोल दिए हैं। इससे फैसले से शहरवासियों में भी खुशी का माहौैल है।

नेचर पार्क में जाने वाले लोगों में तो खुशी इस कदर दिखी तो वे एक दूसरे का मुंह मीठा करवाते नजर आए। इस बीच डीसी संदीप हंस ने कहा है कि पार्क लोगों की सुविधा के लिए खोले गए हैं। खुली हवा में वे सुबह शाम को सांस ले सकते हैं, साथ ही उन्होंने हिदायत दी है कि पार्कों में लोग जाएं जरूर, लेकिन कोविड नियमों का पालन करें। क्योंकि कोरोना कमजोर हुआ है, खत्म नहीं। डेल्टा वेरिएंट का खतरा बना हुआ है, ऐसे में छोटी सी लापरवाही से हम कोरोना की तीसरी लहर को न्यौता दे सकते हैं, इससे बचें। पार्क खुलने से लोग खुश

नेचर पार्क खुलने से सैर करने वाले लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। खुशी में नेचर पार्क में अध्यक्ष हरप्रीत मिक्की की अगुआई में पदाधिकारियों ने सैरगाह प्रेमियों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

अध्यक्ष हरप्रीत मिक्की ने कहा कि पार्क खुलने से लोग अब सड़कों पर नहीं, पार्कों में सैर कर सकेंगे। उन्होंने अपील की है कि नेचर पार्क सहित शहर के सभी पार्क खुलने से सभी को खुशी है लेकिन इस खुशी में कोविड नियमों का पालन करना न भूलें। उन्होंने अपील की कि पार्क में मास्क लगाकर ही आएं, हाथों को सैनिटाइज करते रहें। उन्होंने पार्क खोलने के लिए डीसी संदीप हंस का धन्यवाद किया। वे नेचर पार्क खोले जाने की मांग को लेकर डीसी से मिले भी थे। मुंह मीठा करवाने वालों में सैरगाह प्रेमी विनीत वीनू, रोहित गर्ग, रजनीश गर्ग, अशोक कुमार, विभू गर्ग, रजनीश अग्रवाल, त्रिलोचन, कमल, आनंद कुमार आदि मौजूद थे। ये हैं डीसी के आदेश

जिला मजिस्ट्रेट संदीप हंस के आदेश के अनुसार जिले के सभी पब्लिक पार्क तड़के 5.30 से शाम 7.30 बजे तक हफ्ते के सभी दिन खुले रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेशों में स्पष्ट कहा है कि ढील का गलत फायदा न उठाएं। पार्को में कोविड नियमों का पालन करें। छह फीट की शारीरिक दूरी बनाकर रखें। बिना मास्क लोग पार्कों में न प्रवेश कर सकेंगे, न ही थूक सकेंगे। अगर इसका उल्लंघन किया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आइपीसी की धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 51 -60 के अंतर्गत एफआइआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाकर खुद को सुरक्षित कर लें। क्योंकि कोरोना से फिलहाल वैक्सीनेशन ही बचाए रख सकता है। ये मनमानी पड़ सकती है भारी

योग दिवस के मौके पर 21 जून को डीसी ने सार्वजनिक स्थानों पर योग कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी। इसके आधार पर शहर के एक ग्रुप ने योग दिवस वाले दिन शहर से दूर बाघापुराना कस्बे में एक पार्क में भीड़ जुटाकर योग करवाया, जबकि डीसी की तरफ ऐसे कार्यक्रमों पर पाबंदी थी। इस प्रकार की मनमानी लोगों को संकट में डाल सकती है। होटल खुलते ही नाइट पार्टियों के दौर शुरू हो गए हैं। हालांकि कुछ होटल तो कोरोना काल में ही बैक डोर से देर रात की पार्टियां करवाते थे, जिसका दूसरी लहर के रूप में लंबे समय तक खामियाजा भुगतना पड़ा था। इसलिए भी जरूरी है सावधानी

शहर के प्रमुख फिजिशियन एवं इंटर्नल मेडिसिन के विशेषज्ञ डा.सीमांत गर्ग के अनुसार कोविड की जंग जीत चुके कुछ मरीजों दोबारा लंग्स इनफेक्शन की शिकायत लेकर आ रहे हैं। कमजोरी महसूस होने की शिकायतें भी आ रही हैं। जिला एपिडमोलाजिस्ट डा.नरेश आंवला की सलाह है कि अभी पूरी तरह ये न सोचें कि कोरोना चला गया है। अभी लंबे समय तक सावधानी रखने की जरूरत है, मास्क उतारने का अभी सही समय नहीं है, भीड़ से बचकर रहें, पार्टियों से भी अभी बचें।

chat bot
आपका साथी