मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कालेजों के मसले हल करने की मांग उठाई

। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ पंजाब अनएडिड टेक्निकल इंस्टीट्यूट एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष दविदरपाल सिंह ने मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 04:02 PM (IST)
मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कालेजों के 
मसले हल करने की मांग उठाई
मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कालेजों के मसले हल करने की मांग उठाई

संवाद सहयोगी,मोगा

कुछ दिन पहले मोगा पहुंचे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ पंजाब अनएडिड टेक्निकल इंस्टीट्यूट एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष दविदरपाल सिंह ने मुलाकात की और पंजाब के कालेजों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया।

दविदराल सिंह ने मुख्यमंत्री चन्नी को बताया कि पंजाब के कालेज विद्यार्थियों के बिना खाली हो रहे हैं। क्योंकि हमारी नौजवान पीढ़ी विदेश का रुख कर रही है। इसके अलावा पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप, सीएलयू को सरल करना, स्कूलों, कालेजों से चल रही बसों के टैक्स माफ करने आदि मुद्दों पर उन्होंने चर्चा की। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उन्हें भरोसा दिया कि पहले ही उनकी सरकार इन मुद्दों को हल करने के लिए प्रयासरत है। जल्द ही सारे मसले हल करके कालेजों को राहत प्रदान की जाएगी। दविदरपाल सिंह ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया कि उन्होंने बड़े ध्यान से कालेजों की समस्याएं सुनीं और उनके हल का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी