डेयरी विकास विभाग ने डेयरी फार्म बाजेके का किया दौरा

पंजाब सरकार के डेयरी विकास विभाग की ओर से अनुसूचित जाति के ग्रामीण लाभार्थियों को तकनीकी ज्ञान दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:42 PM (IST)
डेयरी विकास विभाग ने डेयरी फार्म बाजेके का किया दौरा
डेयरी विकास विभाग ने डेयरी फार्म बाजेके का किया दौरा

संवाद सहयोगी, मोगा : पंजाब सरकार के डेयरी विकास विभाग की ओर से अनुसूचित जाति के ग्रामीण लाभार्थियों को तकनीकी ज्ञान दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। डिप्टी डायरेक्टर डेयरी हरपाल सिंह की अगुआई में एससी डेयरी किसानों के लिए विशेष सिखलाई का प्रबंध किया जा रहा है। डिप्टी डायरेक्टर वीरप्रताप सिंह गिल ने कहा कि विभाग की ओर से एससी विद्यार्थियों के लिए दो सप्ताह का मुफ्त डेयरी सिखलाई कैंप शुरू किया हुआ है। इस कोर्स में किसानों को नस्ल सुधार की महत्ता, सारा वर्ष हरा चारा पैदा करने, साफ व सस्ता दूध पैदा करने की महत्ता के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर गुरलाल सिंह डेयरी टेक्नोलाजिस्ट ने विचार पेश किए। इस मौके पर डेयरी फार्मर गुरबख्श सिंह के डेयरी फार्म बाजेके का दौरा करवाया गया। जहां किसानों ने बहुत दिलचस्पी दिखाई और बड़े उत्साह के साथ अधिक दूध पैदा करने वाली गायों व हरे चारे का अचार की प्रैक्टिकल सिखलाई हासिल की।

chat bot
आपका साथी