बैंक की नई स्कीमों व पालिसी के बारे में दी जानकारी

पंजाब एंड सिध बैंक द्वारा ग्राहक मीट मैनेजिग निर्देशक एस कृष्णन एवं सीईओ पंजाब एंड सिध बैंक के निर्देशों पर करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:55 PM (IST)
बैंक की नई स्कीमों व पालिसी के बारे में दी जानकारी
बैंक की नई स्कीमों व पालिसी के बारे में दी जानकारी

संवाद सहयोगी, मोगा : पंजाब एंड सिध बैंक द्वारा ग्राहक मीट मैनेजिग निर्देशक एस कृष्णन एवं सीईओ पंजाब एंड सिध बैंक के निर्देशों पर करवाई गई। मीट में बतौर मुख्यातिथि प्रवीण कुमार मोंगिया फील्ड जनरल मैनेजर चंडीगढ़ विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने बैंक की नई स्कीमों व लाभकारी पालिसी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक लोगों की सेवाओं के लिए हमेशा तत्पर है। इस मौके पर कुलदीप सिंह जोनल मैनेजर फरीदकोट ने सभी का स्वागत करते सारे ग्राहकों का धन्यवाद किया तथा फरीदकोट जोन की बैंक की कार्यशैली की रिपोर्ट पेश की। चंडीगढ़ से पहुंचे इकबाल सिंह, इन्द्रजीत सिंह ने पीपीपी विधि द्वारा बैंक की स्कीमों के बारे में बताया। इस दौरान अमित बराड़, प्रेम चंद, डा. बराड़, सुरजीत सिंह फरीदकोट, अविनाश गुप्ता व अन्य उपभोक्ताओं व बैंक की पारदर्शिता तथा कार्य की सराहना की। जीएम प्रवीण मोंगिया व जोनल मैनेजर कुलदीप सिंह का धन्यवाद किया। इस मौके पर मोगा, फरीदकोट, निहाल सिंह वाला, बाघापुराना, कोटकपूरा आदि शहरों के व्यापारियों, ग्राहकों ने शिरकत की। इस अवसर पर रंजीत सिंह वालिया फार्मर निदेशक, नरेश कुमार, कौंसलर कंवलजीत सिंह, चीफ मैनेजर अनिल कुमार, अंग्रेज राम, सरिता जैसवाल, सीनियर मैनेजर लीड गगनदीप वालिया, जिला मैनेजर बजरंगी सिंह, स्वर्णजीत सिंह गिल फरीदकोट, विभिन्न शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी