प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाएं लोग : हरचरण सिंह

। लीड बैंक पंजाब पंजाब एंड सिध बैंक की अगुआई में क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 03:24 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 03:24 PM (IST)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ 
उठाएं लोग : हरचरण सिंह
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाएं लोग : हरचरण सिंह

संवाद सहयोगी,मोगा

लीड बैंक पंजाब, पंजाब एंड सिध बैंक की अगुआई में क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर हरचरण सिंह मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे ।

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर हरचरण सिंह ने बैंक में कर्ज से जुड़ी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दस लाख रुपये तक का कर्ज बिना किसी भी गारंटी के आधार पर ग्राहकों को मुहैया करवाया जाता है। इस कैंप में ग्राहकों को मौके पर ही कर्ज मंजूरी के पत्र जारी किए गए तथा विशेष ग्राहकों को सम्मानित किया गया। लीड बैंक मैनेजर बजरंगी सिंह ने सारे बैंकों से अपील की कि क्रेडिट आउटरीच कैंप के तहत खास करके मुद्रा योजना, सरकारी योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाए। इस मौके पर पंजाब एंड सिध बैंक के जोनल मैनेजर कुलदीप सिंह, पंजाब नैशनल बैंक के सर्कल हैड विनोद शर्मा, वित्तीय सलाहकार नरेश कुमार, आरसेटी के डायरेक्टर गौरव कुमार, पंजाब एंड सिध बैंक के मुख्य प्रबंधक कंवलप्रीत सिंह व बैंक अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी