ब्लाक कोटईसे खां में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया

सीनियर मेडिकल अफसर डा. राकेश कुमार बाली की अगुआई में ब्लाक विकास दफ्तर कोटईसे खां में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:52 PM (IST)
ब्लाक कोटईसे खां में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया
ब्लाक कोटईसे खां में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया

संवाद सहयोगी,मोगा

सेहत विभाग एवं सिविल सर्जन मोगा डा. अमरप्रीत कौर बाजवा के दिशा-निर्देशों व सीनियर मेडिकल अफसर डा. राकेश कुमार बाली की अगुआई में ब्लाक विकास दफ्तर कोटईसे खां में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

जिला टीकाकरण अफसर डा. अशोक सिगला, चेयरपर्सन बलजीत कौर चीमा, बीडीपीओ मंजोत सिंह सोढ़ी ने कैंप का शुभारंभ किया। इस मौके पर हैल्थ केयर वर्करों के परिवारों, रजिस्टर्ड मजदूरों व उनके परिवार व हाई रिस्क 18 से 14 वर्ष के नागरिकों की टीकाकरण किया गया. इस कैंप की गतिविधियां चैक करने के लिए सीनियर मेडिकल अफसर डा. राकेश कुमार बाली ने दौरा किया। इस मौके पर डा.गुरविदर, डा. नवदीप कौर, डा.मनिदर कौर, मनवीर कौर सीएचओ, जगमीत सिंह, राजेश कुमार गाबा, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर आदि स्टाफ उपस्थित था। डीईओ सुशील नाथ ने किया स्कूलों का दौरा जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी (डीईओ) सुशील नाथ ने शहर के सरकारी स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस बार बहुत बड़ी गिनती में शहरी क्षेत्र के स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक दाखिला दिया जा रहा है। इसके लिए समूह अध्यापक स्कूल प्रमुख व प्रबंधकीय कमेटियां बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने बताया कि सरकारी हाई स्कूल दशमेश नगर, सरकारी स्कूल भीम नगर व सरकारी स्कूल गोलेवाला में पिछले वर्ष के मुकाबले 15 से 25 प्रतिशत अधिक विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। भविष्य में इन स्कूलों में और ज्यादा दाखिला होने की प्रबल संभावनाएं हैं। उन्होंने अध्यापकों की समस्याएं सुनते उन्हें जल्द हल करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान ध्यापकों द्वारा अन्य कमरों व सुविधाओं की मांग करने पर विभागीय अधिकारियों से संपर्क करके उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर इंटरनेट मीडिया कोआर्डिनेटर हर्ष कुमार गोयल, अमनदीप मौजूद थे। जबकि विभिन्न स्कूलों में सरकारी प्राइमरी स्कूल भीम नगर से प्रिसिपल मंजीत कौर, मेजर प्रदीप सिंह, अमरदीप सिंह, कृष्ण प्रताप, जुगराज सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोधेवलाला की प्रिया स्टोनी, तेजवंत सिंह, हरप्रीत सहगल, प्रदीप कुमार गर्ग, दशमेश हाई स्कूल की अमनदीप कौर, जसवीर कौर आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी