कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में लगाया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

। कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मोगा में डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस कमिश्नर अनीता दर्शी सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:46 PM (IST)
कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में लगाया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में लगाया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

संवाद सहयोगी,मोगा

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मोगा में डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस, कमिश्नर अनीता दर्शी, सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. सुखप्रीत सिंह, डा. गगनदीप सिंह नोडल अफसर, डा. हबलजिदर सिंह सीएचओ गुरप्रीत शर्मा, डाटा आपरेटर, बलकरण सिंह डाटा एंट्री आपरेटर, राजविदर कौर एएनएम, संदीप कौर व आशा वर्कर मनप्रीत कौर ने 100 से अधिक लोगों को टीके लगाए।

कैंब्रिज स्कूल के चेयरमैन दविदरपाल सिंह, अध्यक्ष कुलदीप सिंह सहगल, महासचिव परमजीत कौर, डा. इकबाल सिंह, डा. गुरचरण सिंह, गगनप्रीत सिंह, प्रिसिपल सतविदर कौर, सुमितपाल कौर ने सभी का इस प्रयास के लिए धन्यवाद किया। स्कूल के चेयरमैन दविदरपाल सिंह ने कहा कि स्कूल जहां बढि़या शिक्षा मुहैया करवाता है वहीं प्रशासन के सहयोग से सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान डालता है। उन्होंने डीसी संदीप हंस, कमिश्नर अनीता दर्शी का इसके लिए धन्यवाद किया। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

अग्रवाल समाज सभा की टीम तथा जिला प्रशासन के सहयोग के साथ समाध भाई में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कैंप लगाया गया, जिसमें काफी लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

अग्रवाल समाज सभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. अजय कांसल ने बताया कि गांवों से भी वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरूक होकर टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं। भीष्म कुमार प्रधान समाध भाई ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर इस कैंप में अपना योगदान दिया और यह कैंप बहुत ही सफल रहा। मनोज बंसल और रंजीव सिगला ने गर्व के साथ बताया कि अग्रवाल समाज सभा के प्रयास हेतु सभी जगहों में कैंप लगाए जा रहे हैं, लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर डा. संजय पवार ,बृज मोहन गोयल, अजय कुमार मित्तल, दीपक मंगला, विनोद कुमार, संजीव कुमार ,नितिन मंगला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी