दौधर गरबी में लगा कैंप, 210 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

सीनियर मेडिकल अफसर ढुडीके डा. नीलम भाटिया की अगुआई में बाबा बर्फानी सेवा मंडल दौधर व सरपंच लखवीर सिंह के सहयोग से गांव दौधर गरबी में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:39 PM (IST)
दौधर गरबी में लगा कैंप, 210 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
दौधर गरबी में लगा कैंप, 210 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी,मोगा

सीनियर मेडिकल अफसर ढुडीके डा. नीलम भाटिया की अगुआई में बाबा बर्फानी सेवा मंडल दौधर व सरपंच लखवीर सिंह के सहयोग से गांव दौधर गरबी में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

इस कैंप में 210 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। कैंप के सुपरवाइजर राजकुमार फार्मेसी अफसर ने कहा कि कैंप को सफल बनाने के लिए गांव दौधर गरबी के सरपंच लखवीर सिंह व समूह पंचायत सदस्यों ने सहयोग दिया। इस दौरान समाजसेवी जगदीप सिंह, गुलजार सिंह, सुखमन्द्र सिंह, तलविदर सिंह, निरंजन सिंह, चमकौर सिंह दौधर, परमिदर सिंह भोला, सरपंच लखवीर सिंह आदि उपस्थित थे। कैंप में 100 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन डीएम कालेज में रविवार को जिला यूथ अकाली दल की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर शिअद के हलका इंचार्ज बरजिदर सिंह मक्खन बराड़ विशेष तौर पर पहुंचे।

कैंप में लगभग 100 लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन लगवाई। बरजिदर सिंह मक्खन बराड़ ने कहा कि जैसे पूरा विश्व जानता है कि पिछले लंबे समय से कोविड-19 के प्रकोप ने कई घरों को बिखेर कर रख दिया है। इससे लड़ने के लिए हमारे पास व्यक्तिगत दूरी के अलावा कुछ नहीं था ,लेकिन अब हमारे भारत में इससे लड़ने की वैक्सीन आ चुकी है। कुछ लोगों के दिलों में इस भ्रम में है कि वैक्सीन लगवाने से शरीर पर किसी तरह का बुरा प्रभाव पड़ता है ,यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि हम सब कोरोना वैक्सीन का लाभ उठाएं। वैक्सीनेशन कैप में रिफ्रेशमेंट का पूरा प्रबंध यूथ अकाली दल के वर्करों की ओर से किया गया। इस मौके मोनू वाहिद , करण आदि ने बताया कि आने वाले समय लोगों के हितों के लिए इस तरह के कैंप लगातार लगाए जाएंगे । उन्होंने डाक्टरों की टीम का धन्यवाद करते हुए सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया। जिला ट्रैफिक इंचार्ज हरजीत सिंह व उनकी टीम का वहां पहुंचने पर शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने उनका धन्यवाद किया । इस मौके पर हबीब अली, तरुण गर्ग, दिलप्रीत सिंह ,सुखी सफरी ,सोनू वाहिद ,राजेश दानव, राहुल ,अमित गर्ग आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी