छात्राओं को सूट प्रदान करने में किया सहयोग

अनमोल योग सेवा समिति ने झुग्गी-झोपड़ी में चल रहे विदरिग रोज स्कूल में सूट बांटे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:10 PM (IST)
छात्राओं को सूट प्रदान करने में किया सहयोग
छात्राओं को सूट प्रदान करने में किया सहयोग

संवाद सहयोगी, मोगा : अनमोल योग सेवा समिति ने झुग्गी-झोपड़ी में चल रहे विदरिग रोज स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चियों व विभिन्न स्कूलों में पढ़नें वाली लड़कियों के लिए सूट बना कर देने का कार्य शुरू किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनमोल योग सेवा समिति की संचालिका व योग शिक्षिका अनमोल शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा अपने संगठन की महिला सदस्यों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार की समाजसेवी गतिविधियों में भाग लिया जा रहा है। उसी के तहत गत दिनों झुग्गी झोपड़ी में चल रहे विदरिग रोजिद स्कूल के बच्चों को योग की शिक्षा प्रदान करवाई गई थी इसके साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए उन्हें रिफ्रेशमेंट भी उपलब्ध करवाई गई थी। अनमोल शर्मा का कहना है कि झुग्गी झोपड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ जहां खानपान की जरूरत होती है वही स्कूल में आने के लिए साफ-सुथरे कपड़े पहनना भी अनिवार्य रहता है जिसको देखते हुए उन्होंने अपने संगठन की महिला सदस्यों के साथ मिलकर स्कूल में पढ़ने वाले हर बच्चे को बेहतर शिक्षित करने के प्रयास तहत सूट बनाकर देने प्रयास शुरू किया है उन्होंने बताया कि आगामी दिनों वह इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए समाज में फैली बुराइयों के संबंध में जागरूक करेगी अनमोल शर्मा का कहना है कि आज के दौर में बेटा हो या बेटी हमें मिलजुलकर उन्हें शिक्षित करने में बेहतर योगदान देना चाहिए ताकि हम मिलजुल कर एक अच्छे व शिक्षित समाज की रचना कर सकें इसके अलावा अनमोल शर्मा ने युवा युवक व युवतियों को समाज में फैली बुराइयों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हमें समाज का एक अच्छा अंग बनकर अपने आप को अच्छे रूप में डालना चाहिए तथा हमें अपने स्किल के अनुसार कामकाज करते हुए अपने परिवार को सहयोग देने में योगदान देना चाहिए ताकि हम भ्रमित हो रहे युवक युवतियों के लिए एक मिसाल बन सके।

chat bot
आपका साथी