मार्केट कमेटी के चेयरमैन व कांग्रेस नेता राजिदर पाल शिअद में शामिल

। मार्केट कमेटी के चेयरमैन पद पर विराजमान कांग्रेस नेता राजिदर पाल सिंह ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में शामिल होकर पार्टी को बड़ा झटका दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:03 PM (IST)
मार्केट कमेटी के चेयरमैन व कांग्रेस  नेता राजिदर पाल शिअद में शामिल
मार्केट कमेटी के चेयरमैन व कांग्रेस नेता राजिदर पाल शिअद में शामिल

जागरण संवाददाता.मोगा

विवादों में घिरती जा रही मार्केट कमेटी के चेयरमैन पद पर विराजमान कांग्रेस नेता राजिदर पाल सिंह ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में शामिल होकर पार्टी को बड़ा झटका दिया है। राजिदर पाल सिंह गिल को शनिवार को चंडीगढ़ में शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने अकाली दल में शामिल किया, उन्हें मोगा विधानसभा क्षेत्र से घोषित शिअद के प्रत्याशी व पार्टी के जिलाध्यक्ष तीरथ सिंह माहला चंडीगढ़ लेकर गए थे। कुछ समय से नहीं आ रहे थे दफ्तर

सूत्रों का कहना है कि राजिदर पाल सिंह गिल काफी समय से कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे थे। उनके करीबियों का कहना है कि चेयरमैन के रूप में पार्टी के तमाम निजी खर्चों का बोझ उन पर था, जबकि विभाग के कामकाज से होने वाले लाभ को कोई और ले रहा था। सूत्रों का कहना है कि विकास के कामों को लगभग सभी विभागों में प्रतिशत तय है, ये हिस्सा अधिकारियों को भी जाता है, चेयरमैन को भी, लेकिन चेयरमैन को उनका हिस्सा नहीं मिल रहा था, जबकि पार्टी के निजी खर्चे वे लगातार कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि इसी के चलते चेयरमैन राजिदर पाल गिल कुछ समय से अपने दफ्तर में भी नहीं आ रहे थे। सरकार की धन की बर्बादी

सूत्रों के अनुसार मार्केट कमेटी में हाल ही में नौ करोड़ रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों को लेकर भी मार्केट कमेटी चर्चा में रही। मंडी की सड़कें बनाने से पहले सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई। मानसून के दिनों में जैसे ही मंडी पानी में डूबी तो सीवरेज को तलाशने के लिए नई बनी सड़कें ध्वस्त कर दी गई। हैरानी की बात है कि लाखों रुपये के सरकारी धन की बर्बादी के इस मामले में सरकार द्वारा नामित जनप्रतिनिधि होने के बावजूद आज तक सरकारी खजाने को चूना लगाने वाली इस कार्रवाई के बावजूद किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। अभी नई खोदी सड़कें दोबारा नहीं बनी है, न ही सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त हुई है। ठेकेदार को लगा था जुर्माना, कार्रवाई नहीं

ये मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इस बीच जिला इंटक अध्यक्ष विजय धीर की ओर से फल व सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों से यूजर्स चार्जेस के रूप में हो रही 20 प्रतिशत ज्यादा वसूली के मामले में ठेकेदार को डीसी की ओर से गठित कमेटी द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद एक लाख सात हजार रुपये का जुर्माना तो किया गया लेकिन अवैध वसूली व रेहड़ी फड़ी वालों से धोखाधड़ी करने के मामले में अभी तक न तो ठेकेदार के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया, न ही उसे ब्लैकलिस्ट किया गया है। होशियारपुर का वह ठेकेदार आज भी काम कर रहा है। शिअद की नीतियों से प्रभावित

लगातार विवादों में घिरती जा रही मार्केट कमेटी शनिवार को उस समय फिर सुर्खियों में आ गई, जब सरकार की ओर से चेयरमैन के रूप में नामित किए गए कांग्रेस नेता राजिदर पाल सिंह गिल ने चेयरमैन का पद ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी को भी छोड़ दिया और अकाली दल में शामिल हो गए। शिअद में शामिल होने के बाद राजिदर पाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां सही नहीं है, वह गलत नीतियों के कारण पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे, स्वतंत्र रूप से कुछ भी नहीं कर पा रहे थे। अकाली दल की नीतियां उन्हें अच्छी लगी हैं, उसी कारण वे पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्हें शिअद में शामिल कराने में अहम भूमिका निभाने वाले हलका प्रभारी बरजिदर सिंह बराड़ ने कहा है कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शिअद में शामिल होने को तैयार हैं, लेकिन शिअद सिर्फ निष्ठावान लोगों को पहल देगी। आने वाले दिनों में और भी कई हस्तियां अकाली दल में शामिल होंगी।

chat bot
आपका साथी