मांगें न मानीं तो आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर करेंगी सरकार का बायकाट रैली

आल इंडिया आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर्स यूनियन पंजाब इंटक की बैठक शहीद नछत्तर सिंह भवन में प्रदेश अध्यक्ष सरोज छपड़ी वाला के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:41 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:41 PM (IST)
मांगें न मानीं तो आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर करेंगी सरकार का बायकाट रैली
मांगें न मानीं तो आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर करेंगी सरकार का बायकाट रैली

संवाद सहयोगी, मोगा : आल इंडिया आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर्स यूनियन पंजाब इंटक की बैठक शहीद नछत्तर सिंह भवन में प्रदेश अध्यक्ष सरोज छपड़ी वाला के नेतृत्व में हुई। बैठक में आंगनबाड़ी वर्करों, हेल्परों की मांगों पर विचार विमर्श करके सर्वसम्मति से फैसला किए गए। बैठक को संबोधित करती सरोज छप्पड़ी वाला ने कहा कि पहले चार बैठकें पंजाब सरकार से हो चुकी हैं लेकिन हर बार भरोसा दिया जाता है कि मांगों को मंजूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर जल्द मांगें न मानी गई तो कांग्रेस सरकार की रैलियों का आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर बायकाट करेंगी। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से रोष रैली की जाएगी। इस संबंधी पहले इलाके के विधायक को चेतावनी पत्र दिए जाएंगे। बैठक में प्रदेश महासचिव सुनील कौर बेदी, वित्त सचिव गुरचरण कौर मोगा, डिप्टी सचिव बलविदर खोसा, प्रेस सचिव प्यार कौर जीरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरप्रीत कौर चुगावां, उपाध्यक्ष सुनीता जोशी, सह सचिव छिदर कौर दुन्नेके, हरदीप कौर, सुखदीप कौर, संदीप कौर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी