एलएलआरएम में प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए किया जागरूक

लाला लाजपत राय मेमोरियल संस्था अजीतवाल में प्लास्टिक का प्रयोग न करने और इससे होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:07 AM (IST)
एलएलआरएम में प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए किया जागरूक
एलएलआरएम में प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी, मोगा : लाला लाजपत राय मेमोरियल संस्था अजीतवाल में प्लास्टिक का प्रयोग न करने और इससे होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके संस्था के डायरैक्टर डॉ. चमन लाल सचदेवा ने प्लास्टिक से दूषित होने वाले वातावरण के बारे में जानकारी दी और कहा कि हमारे द्वारा की गई एक छोटी सी गलती भविष्य में एक बड़े नुकसान का कारण बनती है। इसलिए हमें वातावरण को बचाने के लिए कपड़े या जूट के बने थैले का प्रयोग करना चाहिए।

एनएसएस प्रोजैक्ट इंचार्ज मनवीन कौर ने बताया कि सॉफ्ट प्लास्टिक एक बार प्रयोग के बाद खराब हो जाती है और यह न तो जल्दी गलती है और इसको जलाने पर भी वातावरण में जहरीला धुआं फैलता है। इसलिए हमें सॉफ्ट प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करनी चाहिए। इस मौके विद्यार्थियों ने कैंटीन और मैस में जाकर प्लास्टिक इकट्ठा किया और वहां उपस्थित लोगों को इसके प्रति जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी