कंप्यूटर अध्यापक यूनियन ने पंजाब सरकार के खिलाफ जताया रोष

। कंप्यूटर अध्यापक यूनियन पंजाब की ओर से जिलाध्यक्ष राकेश सिंह खाला प्रदेश कमेटी के सदस्य अमरदीप सिंह व हरभगवान सिंह सिद्धू के नेतृत्व में मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 03:57 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 03:57 PM (IST)
कंप्यूटर अध्यापक यूनियन ने पंजाब 
सरकार के खिलाफ जताया रोष
कंप्यूटर अध्यापक यूनियन ने पंजाब सरकार के खिलाफ जताया रोष

संवाद सहयोगी,मोगा

कंप्यूटर अध्यापक यूनियन पंजाब की ओर से जिलाध्यक्ष राकेश सिंह खाला, प्रदेश कमेटी के सदस्य अमरदीप सिंह व हरभगवान सिंह सिद्धू के नेतृत्व में मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया गया।

इस मौके पर अध्यापकों ने कहा कि एक दिसंबर को पूरे पंजाब भर से हजारों की संख्या में कंप्यूटर अध्यापक चंडीगढ़ में रोष रैली करेंगे तथा मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को पूरे पंजाब से हजारों की संख्या में कंप्यूटर अध्यापकों ने मोहाली से चंडीगढ़ की ओर मुख्यमंत्री की कोठी घेरने के लिए मार्च किया था। पुलिस की ओर से अध्यापकों पर लाठीचार्ज किया गया। इसके चलते मोहाली प्रशासन द्वारा यूनियन की 27 नवंबर को मुख्यमंत्री स्तर की बैठक करवाने का वादा करके रैली खत्म करवा दी गई। लेकिन जब वफद बैठक करने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे तो उस दिन कोई भी बैठक नहीं करवाई। कंप्यूटर अध्यापक शिक्षा विभाग में अपनी मर्जिंग की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार व अफसरशाही उनकी मांगों को मानने के बजाय अध्यापकों के साथ धक्केशाही कर रही है। उन्होंने सरकार से अपील की कि उनकी मांगें जल्द पूरी की जाएं। इस मौके पर गुरप्यार सिंह, संदीप सिंह ढिल्लों, राजप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरविदर सिंह, राजविदर सिंह, जगत अमरप्रीत सिंह, गिनीश पब्बी, जतिदर डैनियल, सरोज बाला, बलजीत कौर, अमनदीप कौर, आरती यादव, दविदर कौर, अमनदीप सिंह, हरमनिदर सिंह, लखवीर सिंह, गुरजीत सिंह, विनय कुमार, नवदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, राजपाल, समीर सिगला आदि कंप्यूटर अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी