आइएसएफ में सात दिवसीय लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

मोगा आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में आल इंडिया कौंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन की ओर से मान्यता एवं अनुदान प्राप्त एक सप्ताह का लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 03:57 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 03:57 PM (IST)
आइएसएफ में सात दिवसीय लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
आइएसएफ में सात दिवसीय लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

संवाद सहयोगी, मोगा

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में आल इंडिया कौंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन की ओर से मान्यता एवं अनुदान प्राप्त एक सप्ताह का लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. शरणजीत सिंह नाइपर मोहाली का संस्था के डायरेक्टर डा. जीडी गुप्ता ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि नैतिकता और व्यवहार विज्ञान के उत्कृष्ट उत्थान द्वारा शिक्षा एवं रिसर्च में कार्य पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें डा. बीएस भूप, डा.रंजू बांसल, डा. अनिल कुमार यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल सांइसेस पीयू चंडीगढ़, डा. एसएस शर्मा नाइपर मोहाली, डा. सुभीत जैन, डा. एसएस शर्मा नाइपर मोहाली, डा. राहुल तनेजा साइंटिस्ट आइपीआर, डा. जय प्रकाश इंडियन फार्मा कोपिया कमीशन नई दिल्ली, डा. पवन कुमार पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, डा. गौरव स्वामी अनंता फार्मास्यूटिकल, डायरेक्टर डा. जीडी गुप्ता, डा. आरके नारंग, डा. एसएस पंचोली ने तकनीकी, व्यवहारिक एवं फार्मेसी से जुड़े मुख्य बिदुओं को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा एवं रिसर्च के लिए व्याख्यान दिया।

इसके अतिरिक्त डायरेक्टर डा. जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग, डा. पूजा चावला, डा. सिद्धार्थ मेहन ने प्रतिभागियों के साथ प्रत्येक दिन ग्रुप डिस्कशन की। वहीं हार्ट फुटनेस की ट्रेंड टीचर भूपेन्द्र कौर संधू ने टेक्निकल सेशन में भाग लिया। डा. आरके नारंग ने बताया कि इसमें 14 राज्यों के 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंत में इन सभी का पीईसी कमेटी द्वारा टेस्ट लिया गया। अंत में डा. सिद्धार्थ मेहन व डा. पूजा चावला ने इसके आयोजन के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग व सचिव इंजी. जनेश गर्ग ने कहा कि संस्थान आगे भी इस तरह के लघु अवधि कार्यक्रम करवाते रहेगा।

chat bot
आपका साथी