सरकारी स्कूल डगरू में विश्व एड्स दिवस पर करवाए मुकाबले

। सरकारी हाई स्कूल डगरू में मुख्य अध्यापिका नवप्रीत कौर की अगुआई में किशोर शिक्षा के तहत विश्व एड्स दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 03:46 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 03:46 PM (IST)
सरकारी स्कूल डगरू में विश्व एड्स 
दिवस पर करवाए मुकाबले
सरकारी स्कूल डगरू में विश्व एड्स दिवस पर करवाए मुकाबले

संवाद सहयोगी,मोगा

सरकारी हाई स्कूल डगरू में मुख्य अध्यापिका नवप्रीत कौर की अगुआई में किशोर शिक्षा के तहत विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के भाषण मुकाबले, चार्ट मेकिग व स्लोगन राइटिग के मुकाबले करवाए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ साइंस टीचर राजेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने स्वागती भाषण से की। उन्होंने विद्यार्थियों को एड्स की बीमारी किस तरह आई तथा किस तरह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलती है, इसकी रोकथाम किस तरह की जा सकती है, की विस्तार से जानकारी दी। मैडम अर्शजोत कौर ने एड्स से बचाव की जानकारी दी। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के बच्चों के भाषण मुकाबले करवाए गए। इसमें जमीला कौर ने पहला, नवनीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। चार्ट मेकिग में हुसनप्रीत कौर ने पहला, सिमरनजीत कौर ने दूसरा स्थान पाया। स्लोगन लेखन में अंगद कुमार ने पहला और सोनिया कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंत में मुख्य अध्यापकों ने विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। जज की भूमिका मैडम सोनिका ने निभाई। मंच का संचालन हुसनप्रीत कौर व नवमीत कौर ने किया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनकी हौसलाअफजाई की। इस मौके पर कमलजीत कौर, सीमा रानी, मनप्रीत कौर, वीना, गुरदीप सिंह, जसविदर कौर, सुनीता रानी, शशि अग्रवाल, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे। राजू

chat bot
आपका साथी