'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' मुहिम के तहत करवाए सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के मुकाबले

। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजेयाना में विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों के मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 10:30 PM (IST)
'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' मुहिम के तहत करवाए सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के मुकाबले
'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' मुहिम के तहत करवाए सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के मुकाबले

संवाद सहयोगी,मोगा

'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' मुहिम के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजेयाना में विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों के मुकाबले करवाए गए। इसमें राजवीर कौर, कोमलप्रीत कौर व मनप्रीत कौर ने अग्रणी स्थान हासिल किया।

इस मौके पर सहायक डायरेक्टर स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब सुशील नाथ का स्कूल प्रमुख इंचार्ज अनु बाला व समूह स्टाफ ने स्वागत किया। इस मौके पर सुशील नाथ ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब जिला मोगा के समूह स्कूलों में 26 मार्च से 31 मार्च तक विशेष बाल मेलों का आयोजन कर रहा है। इसमें शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की हिदायतों के अनुसार विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्कूल प्रबंधकीय कमेटियों के चुने हुए नुमाइंदों, शख्सियतों व समूचे समुदाय को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि बेटियां हमारे समाज को प्रेरणा देने का काम कर रही हैं तथा आज हर क्षेत्र में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रूप धारण कर चुकी है। इन बच्चों को सम्मानित करते हुए यह संदेश देना चाहते हैं कि अपनी बेटियों को अधिक से अधिक पढ़ाना चहिए, ताकि देश के विकास में वह अपना बनता योगदान डाल सकें। इस मौके पर इंटरनेट मीडिया कोआर्डिनेटर हर्ष कुमार गोयल, रजनी देवी, पुषपिदर कौर, सुखविदर कौर, सोनू बाला, कुलजीत कौर, संदीप कुमार, दीप्ती, परमजीत कौर, रुचि आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे। भारत विकास परिषद ने दो जरूरतमंदों बच्चों की फीस में सहायता

भारत विकास परिषद के सदस्यों ने

सोमवार को आर्य माडल स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे दो जरूरतमंद बच्चों को फीस देकर राहत प्रदान की। ताकि वह अपनी पढ़ाई निर्विघ्न रूप से अच्छे ढंग से कर सकें।

प्रधान रमेश सिगला, सचिव प्रेम सिघल ने बताया संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के कार्यो के तहत जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है। उसी के तहत बच्चों की फीस दी गई है। भारत विकास परिषद आगे भी लोगों की सहायतार्थ हमेशा अपना कर्तव्य निभाता रहेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह के होनहार बच्चों पर गर्व है। परिषद हमेशा समय-समय पर बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोग्राम आयोजित करती रही है। कापियां-किताबें तथा स्कूल यूनिफार्म वितरित करना तथा बच्चों के समग्र विकास की ओर ध्यान देना जैसे कार्य भी किए जा रहे है। प्रिसिपल समीक्षा शर्मा ने परिषद की ओर से इस समाज सेवी कार्य की सराहना की। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता के साथ-साथ दीपक जायसवाल तथा स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी