भारत माता मंदिर में कमेटी ने किया कंजक पूजन

स्थानीय भारत माता मंदिर कमेटी ने नवमी के उपलक्ष्य में कंजक पूजन समागम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:38 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:33 PM (IST)
भारत माता मंदिर में कमेटी ने किया कंजक पूजन
भारत माता मंदिर में कमेटी ने किया कंजक पूजन

संवाद सहयोगी, मोगा : स्थानीय भारत माता मंदिर कमेटी ने नवमी के उपलक्ष्य में कंजक पूजन समागम का आयोजन किया। पंडित महिदर नारायण की अगुआई में मंदिर कमेटी के सदस्यों, विश्व हिदू परिषद के सदस्यों ने मां दुर्गा के दरबार में पूजन किया। इस उपरांत कंजकों को तिलक कर पूजा की गई। पंडित महिदर नारायण ने कहा कि नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की आराधना की जाती है। उसी के तहत भक्तो ने मां की ज्योति जगाकर आराधना की। वही नवरात्र में रखे व्रत भी पूर्ण किए हैं। उन्होंने कहा कि मां का ध्यान हमारी अंतर आत्मा को दिव्य पवित्रता से परिपूर्ण कर देता है व जीवन में शांति प्रदान करता है। इस अवसर पर भारत माता मंदिर कमेटी के राजीव गुप्ता, मनीष गुप्ता, अमित गर्ग, बृजेश गोल्डी, राजीव मित्तल, हरमीत कमल सिंह एडवोकेट, बलजिदर सिंह बल्ली, विश्व हिदू परिषद के जिला मंत्री बरिदर गर्ग एडवोकेट, बजरंग दल के जिला संयोजक राजेंद्र सिंह लक्की व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी