लोक भलाई सेवा क्लब के सदस्यों ने चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया

। क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस लोक भलाई सेवा क्लब के सदस्यों ने रविवार को मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:02 PM (IST)
लोक भलाई सेवा क्लब के सदस्यों ने 
चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया
लोक भलाई सेवा क्लब के सदस्यों ने चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया

संवाद सहयोगी,मोगा

'दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे' के नारे से देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस लोक भलाई सेवा क्लब के सदस्यों ने रविवार को मनाया।

कार्यक्रम में क्लब के मुख्य सरप्रस्त मुनीश मैनराय, प्रितपाल सिंह लक्की गिल, अध्यक्ष शिव टंडन, प्रोजेक्ट चेयरमैन गगनदीप कौड़ा रिकु, राजपाल सिंह, मुनीश बेरी, राम कृष्ण, सौरव जैसवाल के अलावा अन्य सदस्य शामिल हुए। समूह सदस्यों ने चंद्रशेखर आजाद को फूल मालाएं अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।

मुनीश मैनराय एव प्रितपाल सिंह लक्की गिल ने बताया कि प्रखर देशभक्त, महान योद्धा चंद्रशेखर आजाद ने वीरता की नई परिभाषा लिखी थी। उनके बलिदान के बाद उनके द्वारा प्रारंभ किया गया आंदोलन और तेज हो गया। उनसे प्रेरणा लेकर हजारों युवक स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े। चंद्रशेखर आजाद की शहादत के सोलह वर्षों बाद 15 अगस्त 1947 को हिदोस्तान की आजादी का उनका सपना पूरा तो हुआ कितु वे उसे जीते जी देख न सके। भारत में जिस समय स्वतंत्रता संग्राम की आंधी चल रही तब चंद्रशेखर आजाद उस संग्राम के एक महत्वपूर्ण स्वतंत्रता सेनानी थे। हमें उनके क्रांतिकारी और देशभक्ति के विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में लगाया 10वां रक्तदान कैंप आदि धर्म समाज के जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार की अगुआई में श्री गुरु रविदास जी के 644वें प्रकाशोत्सव को समर्पित 10वां खूनदान कैंप रविवार को श्री गुरु रविदास जी के गुरुद्वारा साहिब में लगाया गया।

इस दौरान श्री गुरु रविदास महाराज जी के स्वरूप पर जिला प्रधान अर्जुन कुमार और एमडी ब्रदर फाइनांस के जगदेव सिंह धालीवाल ने श्रद्धा के फूल अर्पित किए। वहीं, एसपी डी गुरदीप सिंह ने ज्योति प्रज्जवलित की। कैंप में नौजवानों ने 50 यूनिट रक्तदान किया। यह रक्त सिविल अस्पताल मोगा के इंचार्ज स्टीफन को दिया गया। रक्तदान करने वाले नौजवानों को आदि धर्म समाज की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मनोज, खेमचंद, तीर्थ राम एमसी व कमेटी सदस्य शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह, जोगिदर पाल शर्मा, मनोज पटेल, सुखदेव कुमार, लाल चंद राजन, सुरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश डुलगच, गुरप्रीत सिंह नीलू, सोनी मगला, विक्की बोहत, संजय पांतमोली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी