क्लीन इंडिया मुहिम को बाघापुराना में मिला समर्थन

। भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र की ओर से अक्टूबर महीने में क्लीन इंडिया मुहिम शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:16 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 03:16 PM (IST)
क्लीन इंडिया मुहिम को बाघापुराना में मिला समर्थन
क्लीन इंडिया मुहिम को बाघापुराना में मिला समर्थन

संवाद सहयोगी,मोगा

भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र की ओर से अक्टूबर महीने में क्लीन इंडिया मुहिम शुरू की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय युवा वालंटियर ब्लाक बाघापुराना गुरभेज सिंह माड़ी मुस्तफा ने कहा कि इस मुहिम को पूरे ब्लाक के स्कूलों, यूथ क्लबों व वालंटियरों

का समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला यूथ अफसर गुरविदर सिंह के दिशा-निर्देशों पर समाज के हर एक वर्ग को इस मुहिम के साथ जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी के तहत सरकारी स्कूल माड़ी मुस्तफा में पालीथिन के प्रयोग को कम करने के मकसद से जागरूकता समागम करवाया गया। इस मौके पर बच्चों के ड्राइंग मुकाबले करवाए गए। विद्यार्थियों ने बेकार पालीथिन को भी एकत्रित किया। स्कूल प्रमुख बलदेव सिंह ने कहा कि सरकार का यह बहुत बढि़या प्रयास है। इसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान वालंटियरों ने दौ सौ किलो प्लास्टिक सामग्री को एकत्रित कर उसे मौके पर ही नष्ट करवाया। इस मौके पर यूथ क्लब के सदस्यों के अलावा स्कूल प्रमुख बलदेव सिंह, महेन्द्र कुमार, सतवीर कौर, मनजिदर कौर, ओम प्रकाश, सहजप्रीत सिंह, रेशम सिंह, जगदीप सिंह व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी