सीजेएम अमरीश कुमार ने की सखी वन स्टाप सेंटर की चेकिग

जिला एवं सेशन जज कम जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी मोगा के चेयरमैन मनदीप पन्नू की हिदायतों पर सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अमरीश कुमार ने सखी वन स्टाप सेंटर की चेकिंग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:06 PM (IST)
सीजेएम अमरीश कुमार ने की सखी वन 
स्टाप सेंटर की चेकिग
सीजेएम अमरीश कुमार ने की सखी वन स्टाप सेंटर की चेकिग

संवाद सहयोगी,मोगा

जिला एवं सेशन जज कम जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी मोगा के चेयरमैन मनदीप पन्नू की हिदायतों पर सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अमरीश कुमार ने सखी वन स्टाप सेंटर की चेकिंग की।

इस दौरान उन्होंने विजिटर रजिस्टर की जांच की। उन्होंने सेंटर के स्टाफ के साथ यहां रह रहे लोगों को दरपेश समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श कियागया। उन्होंने बताया कि इस सेंटर को सरकार की हिदायतों अनुसार सिविल अस्पताल मोगा में स्थापित किया गया है। यह सेंटर महिलाओं व बच्चों की सहायता के लिए बनाया गया है। यहां मारपीट व घरेलू हिसा से पीड़ित महिलाओं व बच्चों को

सहायता दी जाती है। पीड़ितों को एक ही छत के नीचे डाक्टरी, कानूनी सलाह सहित अन्य मदद मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि हेल्प लाइन नंबर-181 को भी इस सेंटर के साथ जोड़ा गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगाए जा रहे कैंप : सेखों कांग्रेस के किसान मजदूर सेल पंजाब के प्रदेश महासचिव बंत सिंह सेखों इलाके में समाज सेवी क्षेत्र में भी अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड, पैन कार्ड आदि सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाने के लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं।

इस मौके पर सेखों ने कहा कि मोगा में उनके द्वारा कैंप लगाए जा चुके हैं। जहां कहीं भी लोग मांग करते हैं, वह कैंप का आयोजन करते हैं। इस दौरान इंस्पेक्टर जरनैल सिंह, युवा कांग्रेस नेता प्रताप सिंह, परमिंदर सिंह, सुखमिंदर सिंह मुदकी, जत्थेदार स्वर्ण सिंह, बलविदर सिंह मुदकी, प्रिथी सिंह मुदकी, राजा सिंह मुदकी, ठेकदार गुरमेल सिंह, गुरदेव सिंह भट्टी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी