आठ महीने में शहर को मिलेंगे तीन बड़े चिकित्सा प्रोजेक्ट

शहर को जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं वाले चार मंजिला मदर एंड चाइल्ड केयर ब्लॉक के साथ ही तीन बड़े प्रोजेक्ट की सौगात मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:27 PM (IST)
आठ महीने में शहर को मिलेंगे तीन बड़े चिकित्सा प्रोजेक्ट
आठ महीने में शहर को मिलेंगे तीन बड़े चिकित्सा प्रोजेक्ट

सत्येन ओझा, मोगा : शहर को जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं वाले चार मंजिला मदर एंड चाइल्ड केयर ब्लॉक के साथ ही तीन बड़े प्रोजेक्ट की सौगात मिलेगी। जिसमें कांग्रेस विधायक डॉ. हरजोत कमल का ड्रीम प्रोजेक्ट इंटीग्रेटेड आयुष अस्पताल भी शामिल है। सिविल अस्पताल में बन रहे 50 बैड का मदर एंड चाइल्ड केयर ब्लॉक का काम 31 अक्टूबर तक पूरा होने का अनुमान है, जबकि आयुष अस्पताल व ट्रोमा सेंटर का निर्माण कार्य 21 मई 2021 तक पूरा होगा। कांग्रेस विधायक डॉ. हरजोत कमल ने दोनों ही प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का शनिवार को जायजा लिया साथ ही प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट हासिल की।

जच्चा बच्चा वार्ड में ये मिलेंगी सुविधाएं

चार मंजिला मदर एंड चाइल्ड केयर ब्लॉक में ग्राउंड फ्लोर पर 8,400 वर्ग फुट एरिया में नवजन्मे बच्चों के लिए ब्लॉक बनेगा। नर्स स्टेशन, रिसेप्शन, लेबर रूम तथा डॉक्टर रूम बनेंगे। पहली मंजिल पर 7,950 वर्ग फुट एरिया कवर होना है, जिसमें किचन, डाइनिग हाल, जनरल वार्ड, दो प्राइवेट वार्ड, स्टोर, शौचालयों व नर्स स्टेशन होगा। दूसरी व तीसरी मंजिल पर 10-10 बेड के दो जनरल वार्ड, दो प्राइवेट वार्ड, शौचालय व नर्स स्टेशन होगा। तीसरी मंजिल में छह प्राइवेट वार्ड होंगे। चौथी मंजिल पर लेबर रूम होगा। नई इमारत में आधुनिक फायर फाइटिग की सुविधा, दो लिफ्ट, दो जेनरेटर सैट, सीसीटीवी कैमरे, इंटरनेट सुविधा व प्राइवेट वार्डो में एसी की सहूलित होगी। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में इंटरलॉकिग टाइल्स, सभी बाथरूम आदि को नया रूप दिया जा रहा है। पेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सक विधायक डॉ. हरजोत कमल के ड्रीम प्रोजेक्ट 50 बेड के इंटीग्रेटेड आयुष अस्पताल की पहली मंजिल बनकर तैयार हो चुकी है। ये तीन मंजिला इमारत 12 कनाल क्षेत्र में दुन्नेके में तैयार की जा रही है। आयुष अस्पताल के बराबर ही सात कनाल क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण तीन करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। आयुष अस्पताल साढ़े छह करोड़ की लागत का होगा। ट्रोमा सेंटर हाईवे पर बनाने की मांग पिछले 10 साल से चली आ रही थी, ताकि गंभीर घायलों का शहर के सिविल अस्पताल में आने के बजाय हाइवे किनारे स्थित ट्रोमा सेंटर में ही इलाज की सुविधा मिल सके। विधायक डॉ. हरजोत कमल ने दावा किया है कि ये काम 31 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। अस्पताल के निरीक्षण के मौके पर जिला मेडिकल कमिश्नर सुखप्रीत सिंह बराड़, एसएमओ डॉ. राजेश अत्री, मनोविज्ञान रोग माहिर डॉ. राजेश मित्तल, फार्मासिस्ट गुरप्रीत सिंह, राजेश भारद्वाज, राकेश मजीठिया आदि उपस्थित थे।

आयुष अस्पताल में ये सुविधाएं मिलेंगी

आयुर्वेदिक चिकित्सा, योगा, नेचुरोपैथी, युनानी, होम्योपैथी चिकित्सा उपलब्ध होगी। डॉ. हरजोत कमल ने बताया कि कोरोना महामारी ने ये संदेश दुनिया को दिया है कि गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली से हो सकता है। ऐसे में आयुष अस्पताल वरदान साबित होगा। अस्पताल में पंचकर्मा व कुदरती इलाज प्रणालियों की सुविधा होगी, इसके लिए अभी मोगा के लोग बेंगलुरु जाते थे, अब उन्हें यहीं पर इलाज उपलब्ध हो सकेगा। निर्माण कार्य मई 2021 तक पूरा होगा, लेकिन अस्पताल की निचली बिल्डिग बनने के बाद वहां पर इलाज पहले ही शुरू कर दिया जाएगा। स्टाफ की नियुक्ति हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी