सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर 'लाक', आज भी रहेगी तालाबंदी

वीकेंड लाकडाउन के बीच सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर शनिवार को लाक लगे रहे सिर्फ डुढीके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 लोगों को वैक्सीन लग सकी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:54 PM (IST)
सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर 'लाक', आज भी रहेगी तालाबंदी
सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर 'लाक', आज भी रहेगी तालाबंदी

सत्येन ओझा.मोगा : वीकेंड लाकडाउन के बीच सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर शनिवार को लाक लगे रहे, सिर्फ डुढीके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 लोगों को वैक्सीन लग सकी। लेबर, 18-45 साल तक के गंभीर बीमारियों से पीड़ित व हेल्थ विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर के लिए जिले में चार जगह पर लगाए गए कैंपों में 862 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। केन्द्र सरकार की वैक्सीन शुक्रवार दोपहर बाद से ही खत्म हो चुके हैं और सोमवार तक मिलने की उम्मीद है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि पंजाब सरकार ने लेबर वेलफेयर बोर्ड में मजदूरों की भलाई के लिए जमा फंड से खरीदी वैक्सीन लेबर के लिए ये कहते हुए बंद कर दिए हैं कि लेबर वाले लोग आ ही नहीं रहे हैं। जमीनी हकीकत ये है कि कई फैक्ट्रियां ने अपनी लेबर को वैक्सीन लगाने के लिए एक सप्ताह पहले ही आवेदन कर दिए हैं, उन्हें वैक्सीन की कमी बताकर अभी रुकने को कहा गया है। क्या है मामला

जिला वैक्सीनेशन अधिकारी डा.अशोक सिगला का कहना है कि केन्द्र की वैक्सीन शुक्रवार दोपहर बाद ही खत्म हो गई थी। सोमवार तक मिलने की उम्मीद है। ऐसे में रविवार को किसी भी सरकारी केन्द्र पर वैक्सीन नहीं लगेगी। वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे। सिर्फ जिले के चार केन्द्र शहर में एसडी कालेज, गुरुनानक कालेज, डीएम कालेज के साथ बाघापुराना के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ही वैक्सीन लग सकेंगे। सरकारी केंद्रों पर रविवार को लोग वैक्सीन के लिए न आएं। कैंपों में वही लोग पहुंचे जो तीनों कैटगरी में से किसी एक कैटगरी में आते हैं। कहां कितनी लगी वैक्सीन

एसडी कालेज में लगे कैंप में 300,

डीएम कालेज में लगे कैंप 203

गुरुनानक कालेज में लगे कैंप में 200

बाघापुराना के सरकारी स्कूल में लगे कैंप में 159

डुढीके सामुदायिक केन्द्र पर 10 को वैक्सीन लगी।

--------------

कुल 872

---------------------- रजिस्ट्रेशन में खामियां

न्यू टाउन निवासी दिव्यमनि शर्मा ने शनिवार को एसडी कालेज कैंप में कोरोना का पहला टीका लगवाया। रजिस्ट्रेशन उनके आधार कार्ड के आधार पर किया गया था, लेकिन उन्हें जो मैसेज मोबाइल पर मिला है वह दिव्या जिदल के नाम का मिला है। दिव्यमनि ने जब रजिस्ट्रेशन करने वाले के सामने आपत्ति जताई तो उसने कहा जो रिकार्ड में एक बार चढ़ गया है, वही रहेगा। अब नहीं बदल सकता। दिव्यमनि की समस्या है, उन्हें अगर कहीं बाहर जाना पड़े तो वैक्सीनेशन के बावजूद ये रिकार्ड किसी काम का नहीं। सरदार नगर निवासी साहिल कुमार ने भी एसडी कालेज कैंप में शनिवार को वैक्सीन लगवाई, लेकिन उन्हें न तो ओटीपी मिला न ही मैसेज। साहिल कुमार का कहना है कि जब रजिस्ट्रेशन करने वालों को अपनी समस्या बताई, लेकिन वे सुनने को ही तैयार नहीं है। मजदूरों को लेकर भ्रम की स्थिति

पंजाब सरकार ने भवन निर्माण वर्कर वेलफेयर बोर्ड में लेबर फंड की राशि से वैक्सीन खरीदी हैं। उन्हीं को वैक्सीन लगनी है, लेकिन अभी तक कंस्ट्रक्शन वर्कर के नाम पर सिर्फ कुछ लेबर को ही कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई गई है। बाकी जिले में निर्माण क्षेत्र में लगी लेबर को न तो किसी ने एपरोच किया व न ही उन्हें वैक्सीन लगाई गई। हेल्थ विभाग के अधिकारियों को पता ही नहीं है कि किस प्रकार की लेबर को वैक्सीन लगनी है। शहर की चार बड़ी कंपनियों में से पारस स्पाइसेज, पी पार्का ने जिला प्रशासन से कई बार फैक्ट्री की लेबर को वैक्सीन लगाने के लिए संपर्क किया, लेकिन उन्हें ये कहकर मना किया जा रहा है कि वैक्सीन उपलब्ध होने पर लगवा दी जाएगी। लेबर इंस्पेक्टर करण गोयल ने पुष्टि की है कि सिर्फ भवन निर्माण मजदूरों को ही वैक्सीन लगनी है।

chat bot
आपका साथी