वाल्मीकि कालोनी में बच्चों ने मनाया दशहरा पर्व
वाल्मीकि कालोनी में बच्चों ने मनाया दशहरा पर्व
वार्ड नंबर 36 वाल्मीकि कालोनी में बच्चों ने जिसमें लव बौहत प्रथम बौहत ने दशहरे के उपलक्ष में लंकापति रावण कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले बनाए।
Publish Date:Sun, 25 Oct 2020 04:52 PM (IST) Author: Jagran
संवाद सहयोगी, मोगा : वार्ड नंबर 36 वाल्मीकि कालोनी में बच्चों ने जिसमें लव बौहत, प्रथम बौहत ने दशहरे के उपलक्ष में लंकापति रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले बनाए। इस दौरान नरेश बौहत ने कहा कि भगवान राम का यह पर्व हम सबके जीवन में खुशिया लाए। इस अवसर पर प्रथम बौहत, वीरा कुमार, लव बौहत, साहिल कुमार, अंकूर कुमार, अरमान, नन्हे कुमार, काकू, प्रिस कुमार, मोहित कुमार व राहुल कुमार आदि बच्चों ने सभी शहरवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी।