50 औषधीय पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के चेयरमैन प्रवीण गर्ग ने हर्बल गार्डन में 50 पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 09:57 PM (IST)
50 औषधीय पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन
50 औषधीय पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन

संवाद सहयोगी, मोगा : आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के चेयरमैन प्रवीण गर्ग ने हर्बल गार्डन में 50 औषधीय पौधे लगाकर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर संस्था के सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डायरेक्टर डा. जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग एवं फैकिल्टी स्टाफ उपस्थित था। उन्होंने कहा कि जन्मदिन के नाम पर फिजूल खर्च करने के बजाए एक-एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस मौके पर ईको क्लब एवं आइटी विभाग के डा. अलोक शर्मा, सुधीर कुमार, सीमा बराड़ एवं परनीत कुमार ने चेयरमैन प्रवीण गर्ग के हाथों से पोस्टर रिलीज करवाया। इसके तहत किसी भी के जन्म दिन हो कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएगा। इस मौके पर चेयरमैन प्रवीण गर्ग ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास की ओर ध्यान केंद्रित करना है तथा संस्था हर समय विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर डायरैक्टर डा. जीडी गुप्ता एवं वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग ने पौधारोपण मुहिम की सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी पौधारोपण करने की अपील की।

इस मौके पर एचओडी डा. पूजा चावला, डा. विक्रमदीप मोंगा, डा. शमशेर सिंह, डा. अमित शर्मा, डा. विनीत राय, डा. चरण सिंह के अलावा फैकल्टी स्टाफ उपस्थित था।

श्री सत्यसाई मुरलीधर आयुर्वेदिक कालेज ने मनाई चरक जयंती

संवाद सहयोगी, मोगा : चरक जयंती के शुभ अवसर पर श्री सत्य साई मुरलीधर आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल मोगा में चरक जयंती पर कार्यक्रम करवाया गया। इस दौरान आचार्य चरक का जीवन परिचय व योगदान संबंधी भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें कालेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष के महक, कार्तिके, प्रीति एवं विशाल की टीम ने प्रथम स्थान और चौथे वर्ष के सौरव, पारस एवं अमन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में खुशी टंडन ने प्रथम स्थान एवं सुदेशरानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्लोक उच्चारण में दीपा ने प्रथम स्थान एवं जैनब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन मेघा एवं प्रशांत मिश्रा ने किया। डा. रैनी सचदेवा एवं डा. दीप शिखा द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंत में कालेज प्राचार्य डा. पीसी सिगला व उप प्राचार्या डा. रजनी सिगला ने विजेताओं सहित सभी छात्रों को चरक जयंती की शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी