दिन में जश्न, दोपहर को पूजा, शाम में किया चांद का दीदार

-शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में नीलम सूद स्वीटी सचदेवा नीरू अग्रवाल नैंसी जिदल के सिर सजा करवा क्वीन का ताज -तंबोला पर भी चढ़ा करवे का रंग कोर्नर हाउस फुल हाउस को एक दूजे के लिए मांग भरो सजना दिए नाम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:24 AM (IST)
दिन में जश्न, दोपहर को पूजा, शाम में किया चांद का दीदार
दिन में जश्न, दोपहर को पूजा, शाम में किया चांद का दीदार

जागरण टीम, मोगा : शहर में पूरे दिन होटल व रेस्टरां में करवा चौथ के जश्न का माहौल था। सोलह श्रृंगार किए महिलाओं ने नृत्य, गीत संगीत के माध्यम से खूब मस्ती की। तंबोला भी खेला। तंबोला पर करवे का रंग चढ़ा हुआ था, तंबोले के कॉर्नर, हाउस, फुल हाउस को एक दूजे के लिए, पेयर्स, मांग भरो सजना के नाम दिए गए थे। चौखा एम्पायर में तंबोला के बीच मौका मिला था तो अस्थायी रूप से बने स्टूडियो में मॉडलिग स्टाइल में महिलाओं ने जमकर फोटोग्राफी कराई। होटल फोर-जी में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासम्मेलन की मोगा इकाई के कार्यक्रम में करवा क्वीन का ताज नैंसी जिदल के सिर, चौखा एम्पायर में जश्न ए करवा में नीलम सूद, होटल कमल में स्वीटी सचदेवा के सिर, सदा सुहागिन करवा चौथ टीम की ओर से जे स्टार एकेडमी में हुए कार्यक्रम में करवा क्वीन का ताज नीरू अग्रवाल के सिर सजा

चौथा एम्पायर में आयोजित समारोह में करवा के उपहार के रूप में उन्हें मौके ही फोटो प्रिट भी मिले। वहीं होटल फोर जी में महिलाएं अलग ही रंग में दिखीं, भारतीय संस्कृति व संस्कारों में रंगी महिलाओं ने रैंप पर भी खूब जलवे बिखेरे। वहां होटल कमल में एक जापानी महिला अंग्रेज कौर ने भारत की सुहागिन महिलाओं के इस अनूठे त्यौहार को खूब एंजोय किया। खुद भारतीय परिधानों व संस्कृति में रची बसी अंग्रेज कौर ने कहा कि भारतीय परंपराएं, व संस्कृति महान है।

नीरू के सिर सजा मिस तीज का ताज

मैजेस्टिक रोड पर सदा सुहागन करवा टीम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करवा क्वीन का ताज नीरू अग्रवाल के सिर सजा। इस मौके पर महिलाओं ने 16 श्रृंगार गेम, करवा चौथ पर प्रश्न मुकाबले हुए। लकी ड्रॉ निकाला गया। डांस प्रमोटर गेम हुआ। सेल्फी कॉर्नर पर महिलाओं ने चांद का दृश्य बनाया था जिसे सेल्फी चांद कॉर्नर का नाम दिया गया था। इस मौके पर अलका गोयल, प्रियंका बंसल, पूनम बंसल, रिकल गुप्ता, शिल्पा बंसल मौजूद थीं।अखिल भारतीय महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव अंजू मित्तल, मोगा इकाई की अध्यक्ष हिना गोयल, महासचिव अंजलि अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकू गर्ग, स्नेह कोटिया, नताशा मौजूद थी।

स्वीटी बनी मिस करवा

होटल कमल में आयोजित करवा समारोह में मिस करवा स्वीटी सचदेवा चुनी गईं। पच्वंलिटी अवॉर्ड बीना बंसल, मीनू गुप्ता को दिया गया। कार्यक्रम सुरेंद्र धानी, मीनू गुप्ता ने नृत्य प्रस्तुत किया। मित्तल हाउस में रहा करवाचौथ का उत्साह

इनरव्हील मोगा रॉयल की ओर से न्यू टाउन स्थित मित्तल हाउस में करवा चौथ का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। तंबोला गेम के साथ की गई। इस मौके सरिता सूद, मोनिका महाजन, मोनिका बंसल, गरिमा अग्रवाल, दीपिका मित्तल, शीतल खुर्मी, अनुराधा बांसल, अंशु गर्ग, रुपाली कंडा, डॉ. हर्षा मित्तल, रिया अरोड़ा, राखी सिगला, डॉ. रिम्पल बांसल, ममता बांसल, डॉ. रीतू, कविता शर्मा भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी