सूबेदार जोगिन्द्र सिंह का शहीदी दिवस मनाया

मोगा जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में शुक्रवार को परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिन्द्र सिंह का 58वां शहीदी दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:04 AM (IST)
सूबेदार जोगिन्द्र सिंह का शहीदी दिवस मनाया
सूबेदार जोगिन्द्र सिंह का शहीदी दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, मोगा

जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में शुक्रवार को परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिन्द्र सिंह का 58वां शहीदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में बने उनके स्मारक पर सेना व सिविल प्रशासन फूल मालाएं भेंट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर डीसी कम प्रधान जिला सैनिक बोर्ड मोगा संदीप हंस और ब्रिगेडियर शांतनु पी मेनकर, कमांडर 48 इंफेंट्री ब्रिगेड, उप मंडल मजिस्ट्रेट मोगा सतवंत सिंह ने शहीद को पुष्प अर्पित किए।

इस मौके पर जिला रक्षा सेवाओं भलाई अफसर मोगा कर्नल दलविंदर सिंह (रिटायर), एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल, कर्नल दर्शन सिंह, सिपाही बूटा सिंह और और पूर्व सैनिक भी उपस्थित थे। इस मौके पर फौज की 21 बटालियन की टुकड़ी द्वारा शहीद सूबेदार जोगिन्द्र सिंह परमवीर चक्र को गार्ड आफ आनर भ दिया गया।

इस मौके पर ब्रिगेडियर, कमांडर 48 इंफेंट्री ब्रिगेड द्वारा जिला सुरक्षा सेवाओं भलाई दफ्तर की ओर से चार 4 नान-पेंशनर पूर्व सैनिकों को 80,000 रुपये की माली सहायता के चेक डिप्टी कमिश्नर संदीप संह की तरफ से प्रदान करके सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डीसी संदीप हंस ने बताया कि सूबेदार जोगिन्द्र सिंह, परमवीर चक्र विजेता महान योद्धा थे। उन्होंने 1962 के हिद-चीन युद्ध के दौरान बहादुरी के साथ लड़ते अपनी जान देश के लिए न्यौछावर की थी। उनका संबंध गांव माहला कलां के साथ है। वह पहली सिख रेजीमेंट में भर्ती हो गए थे। अक्टूबर 1962 में चीन ने भारत पर हमला किया था। सूबेदार जोगिन्द्र सिंह की पलटन को नेफा के तुआंग सेक्टर में तौगपैंग लगा चौकी की हिफाजत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । 23 अक्टूबर, 962 की सुबह साढ़े पांच बजे चीनी ने लगभग 200 सैनिकों के साथ सूबेदार की चौकी पर धावा बोल दिया। सूबेदार जोगिन्द्र सिंह और उनके साथी जवान बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे।

chat bot
आपका साथी